Coronavirus: कोरोना से पहले विश्व प्रसिद्ध सितारे अफ्रीकी जैज स्टार मनु दिबांगो की मौत

By भाषा | Published: March 25, 2020 07:17 AM2020-03-25T07:17:39+5:302020-03-25T07:17:39+5:30

दिबांगो के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी संदेश के जरिये उनकी कोरोना वायरस से मौत होने की पुष्टि की गई।

World famous star African jazz star Manu Dibango dies due to coronavirus infection | Coronavirus: कोरोना से पहले विश्व प्रसिद्ध सितारे अफ्रीकी जैज स्टार मनु दिबांगो की मौत

Coronavirus: कोरोना से पहले विश्व प्रसिद्ध सितारे अफ्रीकी जैज स्टार मनु दिबांगो की मौत

Highlightsवयोवृद्ध अफ्रीकी जैज कलाकार मनु दिबांगों की मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हो गई। वह पहले विश्व प्रसिद्ध सितारे हैं जिनकी मौत कोरोना वायरस से हुई है।

वयोवृद्ध अफ्रीकी जैज कलाकार मनु दिबांगों की मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हो गई। वह पहले विश्व प्रसिद्ध सितारे हैं जिनकी मौत कोरोना वायरस से हुई है।

उनके संगीत प्रकाशक थियेरी दुरुपियरे ने बताया कि अफ्रीकी देश कैमरून निवासी 86 वर्षीय दिबांगों ने मंगलवार को पेरिस इलाके में स्थित एक अस्पताल में आखिरी सांस ली।

वर्ष 1972 में आई ‘सोल मकोस्सा’’ उनके बेहतरीन गीतों में से एक है। दिबांगो के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी संदेश के जरिये उनकी कोरोना वायरस से मौत होने की पुष्टि की गई।

संदेश में कहा गया, ‘‘ उनका अंतिम संस्कार बहुत ही निजी तरीके से होगा और जब संभव होगा तब उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।’’

सेनेगल के गायक यूस्सू नदूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ ओ तुम नहीं मनु दिबांगो।’’ फ्रांस के संस्कृति मंत्री फैंक रेइस्टर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ मेरे पास अपनी संवेदनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है।’’

Web Title: World famous star African jazz star Manu Dibango dies due to coronavirus infection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे