वॉशिंगटनः कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर बरपाया हुआ है। लगातार संक्रमण फैल रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान 76 हजार, 570 नए मामले सामने आए हैं और 1225 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है। वहीं, भारत में भी संक्रमण के 12 लाख से अधिक मामले हो गए हैं। इस बीच, कोविड-19 की जांच की संख्या भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो चुकी है ।
कोरोना के आंकड़े रखने वाली वर्ड मीटर्स वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना के 41 लाख, 69 हजार, 991 मामले सामने आ चुके हैं और अभी तक एक लाख, 47 हजार, 333 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 19 लाख, 79 हजार, 617 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 20 लाख, 43 हजार, 41 मामले सक्रिय हैं, जिनमें से 19 हजार, 155 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अमेरिया कोरोना से दुनिया का सबसे प्रभावित देश है।
भारत में करोना मरीजों के ठीक होने की 63.18 प्रतिशत
भारत दुनिया में कोरोना से प्रभावित तीसरी सबसे बड़ा देश है। यहां गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29,557 मरीज ठीक हो गए। इस तरह संक्रमण से ठीक होने की दर अब 63.18 प्रतिशत हो गई है। देश में संक्रमण के 12 लाख, 38 हजार, 635 मामले हो गए हैं। देश में 7,82,606 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 3,56,439 संक्रमित मरीज हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 29,861 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 3,50,823 नमूनों की जांच होने के साथ 22 जुलाई तक कुल 1,50,75,369 नमूनों की जांच हो चुकी है । जांच की क्षमता बढ़कर रोजाना चार लाख जांच की हो गई है। देश में 1290 प्रयोगशाला में जांच हो रही है। इसमें 897 सरकारी और 393 निजी प्रयोगशाला हैं।
दुनिया में एक करोड़, 56 लाख से अधिक हुए कोरोना मरीज
अगर दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस के एक करोड़, 56 लाख, 50 हजार, 441 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 95 लाख, 34 हजार, 840 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबिक 54 लाख, 79 हजार, 217 मामले सक्रिय हैं। इन मामलों में 66 हजार, 257 ऐसे केस हैं जिनकी हालत गंभीर है। इसके अलावा अभी तक 6 लाख, 36 हजार, 384 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।