अमेरिका, तालिबान समझौता करने के कगार पर: सूत्र

By भाषा | Published: February 19, 2020 01:31 AM2020-02-19T01:31:09+5:302020-02-19T01:31:09+5:30

पाकिस्तान में तालिबान के एक सूत्र ने बताया, ‘‘सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। नेतृत्व परिषद ने करार पर तालिबान वार्ता टीम को आगे बढ़ने का संकेत दिया है।’’ 

Will the US-Taliban Deal End the War | अमेरिका, तालिबान समझौता करने के कगार पर: सूत्र

अमेरिका, तालिबान समझौता करने के कगार पर: सूत्र

अमेरिका और तालिबान के बीच कतर में एक समझौता हो सकता है और दोनों पक्ष इस पर सहमत होने के बेहद करीब हैं। तालिबान के एक सूत्र ने मंगलवार को एएफपी को यह जानकारी दी। दोनों के बीच 2001 से ही संघर्ष चल रहा है। एक अफगान अधिकारी ने बताया कि समझौता 29 फरवरी को दोहा में हो सकता है, जो कि अमेरिका और जिहादियों के बीच लंबी वार्ता के बाद हिंसा में कमी लाने की अवधि की सफलता पर निर्भर करता है।

अमेरिका अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की उपस्थिति को कम करना चाहता है। पाकिस्तान में तालिबान के एक सूत्र ने बताया, ‘‘सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। नेतृत्व परिषद ने करार पर तालिबान वार्ता टीम को आगे बढ़ने का संकेत दिया है।’’ 

Web Title: Will the US-Taliban Deal End the War

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे