जल्द घोषित करेंगे अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा : तालिबान के अधिकारी ने कहा
By भाषा | Updated: August 15, 2021 22:33 IST2021-08-15T22:33:49+5:302021-08-15T22:33:49+5:30

जल्द घोषित करेंगे अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा : तालिबान के अधिकारी ने कहा
काबुल, 15 अगस्त (एपी) तालिबान के एक अधिकारी ने कहा है कि विद्रोही संगठन जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा करेगा।
ग्यारह सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद, अमेरिका नीत बलों द्वारा अफगानिस्तान से तालिबान को अपदस्थ करने के लिए शुरू किए गए हमलों से पहले भी आतंकी संगठन ने युद्धग्रस्त देश का नाम इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान रखा हुआ था।
तालिबान के अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान को जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।