पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बनाये गये सांप की खाल के सैंडल जब्त

By भाषा | Published: June 3, 2019 07:12 PM2019-06-03T19:12:43+5:302019-06-03T19:12:43+5:30

सांप के चमड़े से बनी सैंडल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है और वहां से रिपोर्ट आने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Wildlife officials seize snakeskin shoes meant for Pakistan PM Imran Khan | पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बनाये गये सांप की खाल के सैंडल जब्त

जूता निर्माता का दावा है कि अमेरिका से दो जोड़े बनाने के लिए सांप की खाल उन्हें भेजी गयी थी।

Highlightsखैबर पख्तूनख्वा में वन्यजीव विभाग के अफसरों ने शहर के जहांगीर पुरा बाजार में मशहूर जूता निर्माता नूरूद्दीन चाचा की दुकान पर छापा मारा।सांप की चमड़ी से बने दो जोड़े सैंडल जब्त कर लिये जो ‘कप्तान स्पेशल चप्पल’ नाम से मशहूर हैं।इन्हें ईद के मौके पर प्रधानमंत्री खान को तोहफे में देने के लिए बनाया गया था।

प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए सांप की खाल से खास सैंडल बनाने वाला पाकिस्तान का एक प्रसिद्ध जूता निर्माता वन्यजीव कानून का उल्लंघन करने के कारण परेशानियों में घिर गया है। खैबर पख्तूनख्वा में वन्यजीव विभाग के अफसरों ने शहर के जहांगीर पुरा बाजार में मशहूर जूता निर्माता नूरूद्दीन चाचा की दुकान पर छापा मारा और सांप की चमड़ी से बने दो जोड़े सैंडल जब्त कर लिये जो ‘कप्तान स्पेशल चप्पल’ नाम से मशहूर हैं।

इन्हें ईद के मौके पर प्रधानमंत्री खान को तोहफे में देने के लिए बनाया गया था। अधिकारियों ने दुकान से एक सेल्समैन को भी गिरफ्तार कर लिया। जिला वन्य अधिकारी अब्दुल हलीम मरवात ने बताया कि वह ग्राहक के तौर पर नूरुद्दीन की दुकान गये थे और सेल्समैन से सैंडल दिखाने को कहा। उन्हें 40 हजार रुपये कीमत की एक सैंडल दिखाई गयी। जब उसकी इतनी अधिक कीमत के बारे में पूछा गया तो सेल्समैन ने बताया कि इसे सांप की खाल से बनाया गया है और इमरान खान को तोहफे में दिया जाएगा।

जांच पड़ताल के बाद सैंडल जब्त कर लिये गये और सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी के अनुसार उचित जांच के लिए सैंडल को प्रयोगशाला में भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जूता निर्माता का दावा है कि अमेरिका से दो जोड़े बनाने के लिए सांप की खाल उन्हें भेजी गयी थी।

इनमें एक जोड़ी सैंडल खान के लिए और एक जोड़ी खाल भेजने वाले के लिए बनानी थी। नूरूद्दीन ने 2015 में परंपरागत पेशावरी चप्पल को कप्तान चप्पल के नाम से बनाना शुरू किया था।

Web Title: Wildlife officials seize snakeskin shoes meant for Pakistan PM Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे