इस्लामिक स्टेट से कौन करेगा मुकाबला?, सीरिया से 600 सैनिकों को वापस बुलाएगा अमेरिका, आखिर वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2025 11:40 IST2025-04-18T11:39:19+5:302025-04-18T11:40:01+5:30

अमेरिकी सैनिक न केवल इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण रहे हैं बल्कि तुर्किए के खिलाफ कुर्द बलों के लिए उनकी भूमिका अहम रही है।

Who will fight Islamic State isis America will call back 600 soldiers from Syria, what reason US withdraw leaving fewer than 1000 help counter IS militants | इस्लामिक स्टेट से कौन करेगा मुकाबला?, सीरिया से 600 सैनिकों को वापस बुलाएगा अमेरिका, आखिर वजह

file photo

Highlightsसीरिया से सभी सैनिकों को वापस बुलाने का प्रयास किया था।अमेरिका ने सीरिया में लगभग 900 सैनिकों को तैनात किया था। आईएस को हराने के लिए कई वर्षों तक अभियान संचालित किया था।

वाशिंगटनः अमेरिकासीरिया से लगभग 600 सैनिकों को वापस बुलाएगा जिससे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए उसके 1,000 से भी कम सैनिक वहां रह जाएंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि अभी तक सार्वजनिक रूप से इस संबंध में घोषणा नहीं की गई है। अमेरिकी सैनिक न केवल इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण रहे हैं बल्कि तुर्किए के खिलाफ कुर्द बलों के लिए उनकी भूमिका अहम रही है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान सीरिया से सभी सैनिकों को वापस बुलाने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें पेंटागन के विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके इस कदम को सहयोगियों को छोड़ने के रूप में देखा गया और पूरे विवाद के बीच पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा दे दिया था।

अमेरिका अगर अपने 600 सैनिक वापस बुलाता है तो सीरिया में सैनिकों की संख्या उतनी ही बचेगी जितनी तब थी जब अमेरिका और उसके सहयोगियों ने आईएस को हराने के लिए कई वर्षों तक अभियान संचालित किया था। अमेरिका ने सीरिया में लगभग 900 सैनिकों को तैनात किया था।

ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आईएस आतंकवादी फिर से पैर न जमा सकें, साथ ही ईरान समर्थित आतंकवादी दक्षिणी सीरिया में हथियारों की तस्करी न कर सकें। समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी अपनी एक खबर में 600 सैनिकों को वापस बुलाए जाने की जानकारी दी थी।

Web Title: Who will fight Islamic State isis America will call back 600 soldiers from Syria, what reason US withdraw leaving fewer than 1000 help counter IS militants

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे