अमेरिका: होप हिक्स ने छोड़ने वाली हैं डोनाल्ड ट्रंप का साथ, 8 महीने में तीसरी बार खाली होगा संचार निदेशक का पद
By स्वाति सिंह | Updated: March 1, 2018 11:27 IST2018-03-01T11:01:47+5:302018-03-01T11:27:27+5:30
होप हिक्स आठ महीनों में इस पद पर स्थापित होने वाली तीसरी संचार निदेशक हैं। बता दें कि होप हिक्स को औपचारिक रूप से नया संचार निदेशक नियुक्त किया गया था।

Hope Hicks
वाशिंगटन, 1 मार्च: अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार होप हिक्स ने गुरुवार को संचार निदेशक के पद से इस्तीफा जल्दी ही दे सकती हैं। व्हाइट हाउस ने यह सूचना नौ घंटे के आंतरिक जांच के बाद सार्वजनिक की। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा कि हिक्स के निर्णय का पैनल से कोई संबंध नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिक्स आठ महीनों में इस पद पर नियुक्त होने वाली तीसरी संचार निदेशक थीं। होप हिक्स को 13 सितंबर 2017 को व्हाइट हाउस का नया संचार निदेशक नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़े-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की के काम से खुश नहीं 65 फीसदी अमेरिकी: रिपोर्ट
इससे पहले पूर्व संचार निदेशक स्कैरामुची को गलत व्यवहार के कारण निकाल दिया गया था। स्कैरामुची की नियुक्ति के बाद ही ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ रीयंस पेरिबस और प्रवक्ता सीन स्पिसर ने अपना पद छोड़ दिया था। पेरिबस के जाने के बाद उनकी जगह लेने वाले जनरल जॉन केली ने स्कैरामुची को बर्खास्त कर दिया। माइक डूबेक ने भी मई में इस्तीफा दे दिया था। उन्हें पहले संचार निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। गर्मियों के दौरान पद खाली रहने के बाद स्पिसर को संचार निदेशक नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने H1B वीजा के लिए कड़े किए नियम, भारत पर पड़ेगा गहरा असर
रिपोर्ट के मुताबिक हिक्स व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के लिए नियुक्त कार्यालय में जाने के बजाय ओवल ऑफिस के बाहर अपने वर्तमान डेस्क पर काम करती थी। वह जून, 2015 ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत के बाद से उनके साथ थी। बीते दिनों व्हाइट हाउस के अंतरिम संचार निदेशक का पद संभालने से पहले ही होप ट्रंप की रणनीतिक संचार निदेशक की भूमिका निभा रही थीं। इवांका ट्रंप के कपड़ों के व्यापार में मदद के लिए हिक्स 2014 में ट्रंप कंपनी ग्रुप से जुड़ी थीं और इसके बाद ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान के दौरान एक प्रवक्ता के रूप में उन्होंने राजनीति में अपने करियर की शुरुआत की थी।