भारतीय मीडिया को बेहतर व्यवहार करने वाला बताने की बाइडन की टिप्पणी का व्हाइट हाउस ने किया बचाव

By भाषा | Updated: September 28, 2021 15:25 IST2021-09-28T15:25:16+5:302021-09-28T15:25:16+5:30

White House defends Biden's remarks about Indian media being better behaved | भारतीय मीडिया को बेहतर व्यवहार करने वाला बताने की बाइडन की टिप्पणी का व्हाइट हाउस ने किया बचाव

भारतीय मीडिया को बेहतर व्यवहार करने वाला बताने की बाइडन की टिप्पणी का व्हाइट हाउस ने किया बचाव

वाशिंगटन, 28 सितंबर भारतीय मीडिया के लोगों को उनके अमेरिकी समकक्षों के मुकाबले ‘बेहतर व्यवहार’ करने वाला बताने पर जो बाइडन से नाराज चल रहे अमेरिकी मीडिया को शांत करने का प्रयास करते हुए व्हाइट हाउस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति का इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहली प्रत्यक्ष द्विपक्षीय बैठक के दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को भारतीय प्रेस की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह अमेरिकी मीडिया के मुकाबले ‘बेहतर व्यवहार’ करता है। उन्होंने अमेरिकी पत्रकारों की आलोचना करते हुए कहा था कि वह अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुखों के सामने ऐसे सवाल कर रहे हैं, जो मुद्दों से जुड़े नहीं हैं।

अमेरिकी पत्रकारों ने बाइडन की टिप्पणियों के बारे में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी से सोमवार को कई सवाल पूछे और साकी ने राष्ट्रपति की टिप्पणियों का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा खयाल है कि उन्होंने कहा कि उनके (अमेरिकी पत्रकार) कुछ सवाल उन मुद्दों के बारे में नहीं होते जिस मुद्दे पर वह (बाइडन) उस दिन बात कर रहे होते हैं।’’

साकी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह मीडिया के सदस्यों को ठेस पहुंचाना चाह रहे थे।’’

व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में एक पत्रकार ने भारत और अमेरिका के मीडिया की तुलना करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के मुताबिक प्रेस की आजादी के मामले में भारतीय प्रेस की रैंक दुनिया में 142वीं है। वह भारतीय प्रेस की तुलना में अमेरिकी प्रेस के बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं।’’

इस पर साकी ने कहा कि वह (बाइडन) प्रेस की भूमिका का सम्मान करते हैं।

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के मुताबिक प्रेस की आजादी के मामले में अमेरिकी प्रेस 44वें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: White House defends Biden's remarks about Indian media being better behaved

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे