लाइव न्यूज़ :

जब किसिंजर ने निक्सन से कहा था, आपने ‘पश्चिम पाकिस्तान’ को बचा लिया : दस्तावेज

By भाषा | Updated: December 16, 2021 20:16 IST

Open in App

(जयंत रॉय चौधरी)

कोलकाता, 16 दिसंबर वर्ष 1971 में 16 दिसंबर को ढाका की आजादी के एक दिन बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को उनके रणनीतिक सलाहकार हेनरी किसिंजर ने बताया कि उन्होंने ‘‘पश्चिमी पाकिस्तान को बचा लिया।’’ अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा सार्वजनिक किए गए गोपनीय दस्तावेज में यह कहा गया है।

जनरल ए ए के नियाजी द्वारा पूर्वी पाकिस्तान को सौंपे जाने के पत्र पर हस्ताक्षर करने के लगभग 16 घंटे बाद और भारतीय मानक समय 17 दिसंबर को पश्चिमी मोर्चे पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा एकतरफा युद्धविराम की घोषणा के बीच किसिंजर ने अपने बॉस निक्सन को फोन पर कहा, ‘‘बधाई हो राष्ट्रपति महोदय। आपने पश्चिमी पाकिस्तान को बचा लिया।’’

इस बातचीत के बारे में बांग्लादेश में भारत के पूर्व उच्चायुक्त पिनाक आर चक्रवर्ती ने कहा कि किसिंजर ‘‘संदिग्ध भूमिका’’ निभा रहे थे। चक्रवर्ती वर्तमान में बांग्लादेश की 1971 की मुक्ति पर एक किताब लिख रहे हैं।

चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उनका (अमेरिकी प्रशासन का) मुख्य उद्देश्य संघर्ष के महीनों के दौरान पाकिस्तानियों को बिचौलियों के रूप में इस्तेमाल करते हुए चीन से दोस्ती करना था। उनकी टिप्पणियों को एक निराशाजनक स्थिति में पाकिस्तानियों के साथ श्रेय लेने के प्रयास और एक कठोर बॉस को खुश करने की कोशिश के रूप में देखना चाहिए। हालाकि, तथ्य यह है कि यह मुक्ति का एक युद्ध था जिसे अमेरिकियों ने शुरू से ही गलत समझा।

लगभग साढ़े आठ महीने पहले, 29 मार्च 1971 को किसिंजर इसी तरह की टेलीफोन पर बातचीत में निक्सन को बता रहे थे कि पाकिस्तान अपने पूर्वी भाग में विद्रोह को रोकने में सक्षम होगा और उनके राष्ट्रपति ने उस विश्वास को सही ठहराने के लिए भारत पर ब्रिटिश आक्रमण का उदाहरण दिया।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने 26 मार्च 1971 को पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सैन्य शासन की कार्रवाई के तुरंत बाद एक फोन कॉल में निक्सन को बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि याह्या ने पूर्वी पाकिस्तान को काबू कर लिया है...सभी विशेषज्ञ कह रहे थे कि 30,000 लोग (पूर्वी भाग में उस समय पाकिस्तानी सेना) 7.5 करोड़ (बांग्लादेश की आबादी) पर नियंत्रण नहीं कर सकते... इस समय ऐसा लगता है कि यह शांत है।’’

भारत में बांग्लादेश के पूर्व उच्चायुक्त और बांग्लादेश सरकार के प्रति वफादारी की घोषणा करने वाले पूर्वी पाकिस्तान के पहले राजनयिकों में से एक तारिक करीम ने कहा, ‘‘अमेरिकियों ने पूरी तरह से स्थिति को गलत तरीके से लिया। वे लोगों की स्वतंत्र होने की इच्छा और तेज गति से बदल रहे इतिहास को समझने में विफल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट61 वर्षीय पिता श्याम बहादुर और 58 साल की मां बबीता को बेटा अंबेश ने सिर पर वार किया और रस्सी से गला घोंट मारा, आरी से शवों के टुकड़े-टुकड़े कर 6 बोरियों में भरकर गोमती नदी में फेंका

क्राइम अलर्टकिराए पर दिया था फ्लैट, किराया लेने गई दीप शिखा शर्मा, किराएदार पति-पत्नी अजय और आकृति गुप्ता ने हत्या कर बैग में डालकर फेंका

क्रिकेट10 छक्कों, 6 चौकों की बरसात! ईशान किशन ने SMAT फाइनल में मचाया कोहराम, जड़ दिया तूफानी शतक

क्रिकेटHaryana vs Jharkhand, Final: सिक्स और 45 गेंद में शतक?, फाइनल में किशन की धमाकेदार पारी, 49 गेंद, 101 रन, 6 चौके और 10 छक्के, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

विश्व अधिक खबरें

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?