ईरान पर हथियार पाबंदी को नहीं मिला विस्तार, इजराइल ने की निंदा

By भाषा | Published: August 16, 2020 11:00 AM2020-08-16T11:00:43+5:302020-08-16T11:00:43+5:30

ईरान पर अनिश्चितकाल के लिए हथियार पाबंदी लगाने के अमेरिकी प्रस्ताव को 15 सदस्यीय संरा सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को गिरा दिया था। प्रस्ताव का केवल डोमिनिक गणराज्य ने समर्थन किया जबकि रूस तथा चीन ने इसका विरोध किया।

Weapon ban on Iran not extended, Israel condemned | ईरान पर हथियार पाबंदी को नहीं मिला विस्तार, इजराइल ने की निंदा

प्रस्ताव का केवल डोमिनिक गणराज्य ने समर्थन किया जबकि रूस तथा चीन ने इसका विरोध किया।

Highlightsईरान पर संयुक्त राष्ट्र के हथियार प्रतिबंध का नवीकरण नहीं करने के फैसला किया इजराइल के नेताओं ने कहा कि इस फैसले से पश्चिम एशिया में ईरान की आक्रामकता को बढ़ावा मिलेगा।

यरूशलम: ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के हथियार प्रतिबंध का नवीकरण नहीं करने के फैसले की इजराइल के नेताओं ने शनिवार को निंदा की और कहा कि इस फैसले से पश्चिम एशिया में ईरान की आक्रामकता को बढ़ावा मिलेगा।

ईरान पर अनिश्चितकाल के लिए हथियार पाबंदी लगाने के अमेरिकी प्रस्ताव को 15 सदस्यीय संरा सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को गिरा दिया था। प्रस्ताव का केवल डोमिनिक गणराज्य ने समर्थन किया जबकि रूस तथा चीन ने इसका विरोध किया।

बाकी के 11 सदस्य मतदान से दूर रहे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मतदान के प्रति नाराजगी जताई और कहा, ‘‘ईरान के आतंकवाद तथा आक्रामकता से क्षेत्र तथा पूरी दुनिया की शांति को खतरा है। हथियार बिक्री का विरोध करने के बजाए सुरक्षा परिषद इसे बढ़ावा दे रही है।’’ उन्होंने कहा कि इजराइल अमेरिका के साथ सहयोग करता रहेगा। 

Web Title: Weapon ban on Iran not extended, Israel condemned

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Israelइजराइल