दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति कोरोना महामारी के दो सालों में हुई दोगुनी : रिपोर्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: January 17, 2022 09:51 AM2022-01-17T09:51:53+5:302022-01-17T09:56:13+5:30

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के इन दो सालों में दुनिया के 10 अमीर लोगों की संपत्ति दोगुनी हो गई है, जबकि गरीब और गरीब होते जा रहे हैं।

Wealth Of World's 10 Richest Men Doubled During Pandemic Says Report | दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति कोरोना महामारी के दो सालों में हुई दोगुनी : रिपोर्ट

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति कोरोना महामारी के दो सालों में हुई दोगुनी : रिपोर्ट

Highlightsसाल 2008 में आए ग्लोबल रिसेशन के बाद से अरबपतियों की संपत्ति उतनी नहीं बढ़ी जितनी इन दो सालों में बढ़ी है।जितनी तेजी से अरबपति और अमीर हो रहे हैं वैसे ही गरीबी भी बढ़ रही है।

पेरिस: कोरोना महामारी के दौरान विश्व के 10 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति दोगुनी हो गई है। सोमवार को सामने आई Oxfam की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति महामारी के इन दो सालों के बीच जहां दोगुनी हुई तो वहीं दुनियाभर में गरीबी भी और बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन अमीर लोगों की संपत्ति बीते दो सालों में 700 बिलियन डॉलर से बढ़कर 1.5 ट्रिलियन डॉलर हो गई। इसका मतलब यह हुआ कि हर दिन इनकी 10 लोगों की संपत्ति औसतन 1.3 बिलियन डॉलर की रफ्तार से बढ़ी। 

बता दें कि यह रिपोर्ट वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम में हुए एक वर्चुअल मिनी समिट में एक ब्रीफिंग में पब्लिश हुई थी। Oxfam ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया कि महामारी में इन अरबपतियों की संपत्ति जितनी बढ़ी है उतना तो इन्होंने बीते 14 सालों में नहीं कमाया। जानकारी के अनुसार, साल 2008 में आए ग्लोबल रिसेशन के बाद से अरबपतियों की संपत्ति उतनी नहीं बढ़ी जितनी इन दो सालों में बढ़ी है। वहीं, जितनी तेजी से अरबपति और अमीर हो रहे हैं वैसे ही गरीबी भी बढ़ रही है। रिपोर्ट में इसे 'आर्थिक हिंसा' बताया गया है।

साथ में रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि जहां एक ओर अमीर और अमीर हो रहे हैं तो वहीं गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। इस असमानता के कारण पूरे विश्व में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी, लिंगभेद पर आधारित हिंसा, भूख और क्लाइमेट चेंज से रोजाना तकरीबन 21,000 लोगों की मृत्यु होती है। यही नहीं, दुनिया भर में 160 मिलियन लोग ऐसे भी रहे जो इस महामारी की वजह से गरीबी की खाई में और धंस गए हैं। गैर-श्वेत अल्पसंख्यक नस्ल के लोगों और महिलाओं पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। 

Web Title: Wealth Of World's 10 Richest Men Doubled During Pandemic Says Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे