पाकिस्तान में कोविड रोधी टीका नहीं लगवाने वालों को चेतावनी

By भाषा | Published: September 14, 2021 04:14 PM2021-09-14T16:14:53+5:302021-09-14T16:14:53+5:30

Warning to those who do not get anti-covid vaccine in Pakistan | पाकिस्तान में कोविड रोधी टीका नहीं लगवाने वालों को चेतावनी

पाकिस्तान में कोविड रोधी टीका नहीं लगवाने वालों को चेतावनी

इस्लामाबाद, 14 सितंबर (एपी) पाकिस्तान के योजना मंत्री असद उमर ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगवाया है उन्हें इस महीने के बाद से कार्यालय से काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंगलवार को टेलीविजन पर दिए एक संदेश में असद उमर ने कहा कि जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है वे 30 सितंबर के बाद शॉपिंग मॉल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे या सार्वजनिक परिवहन से यात्रा नहीं कर पाएंगे और उन्हें हवाई यात्रा करने की भी अनुमति नहीं होगी।

उमर ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में वयस्क जनसंख्या में से 52 प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है और अन्य शहरों में भी पात्र जनसंख्या में से कम से कम 40 फीसदी लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाना चाहिए ताकि कोविड संबंधी प्रतिबंधों और लॉकडाउन से बचा जा सके।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 लाख मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से लगभग 27,000 लोगों की जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Warning to those who do not get anti-covid vaccine in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे