कांगो के शहर गोमा के पास ज्वालामुखी फटा, दहशत में भाग रहे पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

By भाषा | Updated: May 23, 2021 22:13 IST2021-05-23T22:13:05+5:302021-05-23T22:13:05+5:30

Volcanic eruption near Congo's city of Goma, five people killed in road accident in panic | कांगो के शहर गोमा के पास ज्वालामुखी फटा, दहशत में भाग रहे पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

कांगो के शहर गोमा के पास ज्वालामुखी फटा, दहशत में भाग रहे पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

गोमा (कांगो), 23 मई (एपी) कांगो के गोमा शहर के नजदीक स्थित ज्वालामुखी माउंट नीरागोंगो शनिवार को फट गया और उससे निकले लावा से करीब 500 से ज्यादा घर नष्ट हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने हालांकि रविवार को बताया कि 20 लाख जनसंख्या वाला यह शहर व्यापक तबाही से बच गया।

प्रभावित क्षेत्र के सैन्य गवर्नर कॉन्सटेंट नदिमा के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी फटने के बाद गोमा से बाहर जाने की कोशिश कर रहे कम से कम पांच लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। अधिकारियों का कहना है कि अभी मृतकों की सटीक संख्या के बारे में कुछ बता पाना हालांकि जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि 500 से ज्यादा घर नष्ट हो गए।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने ज्वालामुखी फटने की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र से निकलने का कोई आदेश नहीं दिया था और ऐसे में लोगों ने जब रात के अंधेरे में आकाश एकदम लाल होते देखा तो उन्हें यह डर सताने लगा कि यह ज्वालामुखी विस्फोट भी 2002 जितना ही भयावह हो सकता है। उस समय सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Volcanic eruption near Congo's city of Goma, five people killed in road accident in panic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे