यूक्रेन से जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन बना रहे हैं इस देश में तख्तापलट की योजना! अमेरिका ने दी ये प्रतिक्रिया

By विनीत कुमार | Published: February 14, 2023 05:51 PM2023-02-14T17:51:29+5:302023-02-14T17:51:29+5:30

रूस क्या मोल्दोवा में तख्तापलट की योजना बना रहा है? मोल्दोवा की राष्ट्रपति मैया सैंडू के बयानों के बाद अमेरिका ने भी प्रतिक्रिया दी है। वहीं रूस ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है।

Vladimir Putin planning coup in Moldova, says reports, America reacts | यूक्रेन से जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन बना रहे हैं इस देश में तख्तापलट की योजना! अमेरिका ने दी ये प्रतिक्रिया

व्लादिमीर पुतिन बना रहे हैं मोल्दोवा में तख्तापलट की योजना! (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर मोल्दोवा में तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट को 'बेहद चिंता पैदा' करने वाला बताया है। 

इससे पहले मोल्दोवा की राष्ट्रपति मैया सैंडू  (Maia Sandu) ने कहा था कि व्लादिमीर पुतिन मोल्दोवा के नेतृत्व को नष्ट करने और इसे यूरोपियन यूनियन में शामिल होने से रोकने के लिए विदेशी हस्तक्षेप की बदौलत तख्तापलट की योजना बना रहे हैं। मोल्दोवा यूक्रेन का सहयोगी रहा है।

मैया सैंडू ने कहा था, 'योजना (रूस की) में तख्तापलट और सैन्य रूप से प्रशिक्षित लोगों को नागरिकों के रूप में उतारने और हिंसक कार्रवाई करने सहित सरकारी इमारतों पर हमले और बंधक बनाना शामिल था।' 

सैंडू ने कहा, 'हमारे यूक्रेनी साझीदारों से प्राप्त रिपोर्ट इस विध्वंसक कार्रवाई के लिए स्थानों और सैन्य पहलुओं को इंगित करती हैं। इसमें हिंसक कार्यों के लिए विदेशियों के इस्तेमाल की भी योजना थी।'

यूक्रेन से मिली रिपोर्ट से साजिश का खुलासा!

मोल्दोव की खुफिया सर्विस ने भी पुष्टि की है कि यूक्रेन को एक दस्तावेज मिला है जिसमें रूस की कथित साजिश का विस्तार विवरण किया गया है।

पूरे मामले पर जॉन किर्बी ने कहा कि तख्तापलट की कोशिश की खबरें सही हैं या नहीं, इसे लेकर ने कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन उनका मानना ​​है कि व्लादिमीर पुतिन इस तरह के प्रयास करने में सक्षम हैं।

किर्बी ने कहा, 'यह बेहद चिंता पैदा करने वाली रिपोर्ट है। हम पूरी तरह मोल्दोव की सरकार और मोल्दोव के लोगों के साथ खड़े हैं। हमने इस पर स्वतंत्र पुष्टि नहीं देखी है, लेकिन यह निश्चित रूप से पुतिन की प्लेबुक का ही एक पन्ना है।'

हालाँकि, रूस ने यह कहते हुए इन तमाम आरोप को खारिज कर दिया है कि यूक्रेन अब माल्दोव को भड़काने की कोशिश कर रहा है। रूस ने कहा, 'इस तरह के दावे पूरी तरह से निराधार हैं।' रूस और मोल्दोवा के बीच तनाव को भड़काने के लिए रूस ने यूक्रेन को भी दोषी ठहराया।

Web Title: Vladimir Putin planning coup in Moldova, says reports, America reacts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे