अमेरिका में वर्जीनिया गिरोह के हत्यारे को मौत की सजा दी गई

By भाषा | Published: January 15, 2021 03:18 PM2021-01-15T15:18:28+5:302021-01-15T15:18:28+5:30

Virginia gang killer sentenced to death in America | अमेरिका में वर्जीनिया गिरोह के हत्यारे को मौत की सजा दी गई

अमेरिका में वर्जीनिया गिरोह के हत्यारे को मौत की सजा दी गई

टेरे हौटे (अमेरिका), 15 जनवरी (एपी) अमेरिकी सरकार ने एक मादक पदार्थ तस्कर को 1992 में वर्जीनिया की राजधानी में कई हत्याओं में उसकी संलिप्तता के लिए मौत की सजा दी। हालांकि मादक पदार्थ तस्कर के वकीलों ने दावा किया था कि उसे दिये जाने वाले घातक इंजेक्शन से उसे कष्टदायी दर्द होगा क्योंकि हाल में उसके कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते उसके फेफड़े को क्षति पहुंची है।

कोरे जॉनसन (52) 12वां कैदी था जिसे ट्रंप प्रशासन द्वारा मौत की सजा फिर से शुरू किये जाने के बाद टेरे हौटे, इंडियाना स्थित संघीय जेल परिसर में बृहस्पतिवार को मौत की सजा दी गई। उसे रात 11 बजकर 34 मिनट पर मृत घोषित किया गया।

जॉनसन को मौत की सजा और शुक्रवार को डस्टिन हिग्स को दी जाने वाली मौत की सजा अगले सप्ताह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथग्रहण से पहले आखिरी मौत की सजा होगी। बाइडन मौत की सजा के विरोधी हैं और उन्होंने इसे समाप्त किये जाने के संकेत दिये हैं।

दोनों ही कैदियों को कोविड-19 संक्रमण हो गया था और इसी के चलते उनकी मौत की सजा पर रोक लग गई थी। जॉनसन को 45 दिन की अवधि में रिचमंड में 11 व्यक्तियों की हत्या के मामले में अभ्यारोपित किया गया था। उसे और न्यूटाउन गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी मौत की सजा सुनायी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Virginia gang killer sentenced to death in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे