कोविड-19ः इस देश में तीन महीने बाद सामने आया संक्रमण का पहला मामला, संक्रमित व्यक्ति 1 महीने से नहीं गया शहर से बाहर

By भाषा | Published: July 25, 2020 03:54 PM2020-07-25T15:54:06+5:302020-07-25T15:54:06+5:30

वियतनाम के दा नांग शहर में कोरोना वायरस का तीन महीने में स्थानीय स्तर पर पहला मामला सामने आया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

Vietnam back on coronavirus alert after first local infection in three months | कोविड-19ः इस देश में तीन महीने बाद सामने आया संक्रमण का पहला मामला, संक्रमित व्यक्ति 1 महीने से नहीं गया शहर से बाहर

वियतनाम में तीन महीने बाद कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsवियतनाम में पिछले तीन महीने में स्थानीय स्तर पर कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।दा नांग शहर के 57 वर्षीय व्यक्ति को बुखार एवं सांस संबंधी समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हनोई। वियतनाम में पिछले तीन महीने में स्थानीय स्तर पर कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। दा नांग शहर के 57 वर्षीय व्यक्ति को बुखार एवं सांस संबंधी समस्या के कारण बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि व्यक्ति की हालत बिगड़ गई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

स्वास्थ्य कर्मी इस बात का अभी तक पता नहीं लगा पाए हैं कि व्यक्ति को संक्रमण किससे हुआ। वह पिछले एक महीने से शहर से बाहर नहीं गया है और अप्रैल से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

शहर प्राधिकारियों ने अस्पताल के कर्मियों और व्यक्ति के संपर्क में हाल में आए लोगों को पृथक-वास में रखा है। व्यक्ति के परिवार के सदस्य एवं 100 से अधिक अन्य लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं। दा नांग समुद्री तट वियतनाम का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

यहां मई मध्य में अधिकतर गतिविधियों की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन संक्रमण का नया मामला सामने आने के बाद कई लोगों ने दा नांग में छुट्टियां बिताने की योजनाएं रद्द कर दी हैं। वियतनाम में अब तक संक्रमण के 416 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

Web Title: Vietnam back on coronavirus alert after first local infection in three months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे