Video: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास में घुसी भीड़, आधिकारिक आवास में तोड़फोड़ की, देखें
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 5, 2024 15:46 IST2024-08-05T15:44:59+5:302024-08-05T15:46:01+5:30
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी ढाका में गणभवन स्थित प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं। प्रदर्शनकारी भीड़ ने शेख हसीना के आधिकारिक आवास में तोड़फोड़ की।

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास में घुसी भीड़
Bangladesh Anti-Quota Protest: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी ढाका में गणभवन स्थित प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं। प्रदर्शनकारी भीड़ ने शेख हसीना के आधिकारिक आवास में तोड़फोड़ की। भीड़ के शेख हसीना के घर में घुसने का वीडियो भी सामने आ गया है। ये कुछ ऐसा ही नजारा है जैसा अफगानिस्तान और श्रीलंका में देखा गया था।
#BREAKING: Protesting mob has breached Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina’s Official residence in Ganabhaban in Dhaka. Unprecedented visuals. Similar to what we saw in Afghanistan and Srilanka. Sheikh Hasina has left Bangladesh with Army assistance. pic.twitter.com/g5xSEbzE2t
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 5, 2024
हालांकि ये खबर भी है कि कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और सेना की मदद से बांग्लादेश छोड़ दिया है। शेख हसीना के भारत के राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में लैंड करने की रिपोर्ट भी आई हैं।
#BREAKING: Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina has landed in Agartala, the capital city of Indian state of Tripura as per reports. Agartala is the closest Indian city to Dhaka. Below visuals of Sheikh Hasina along with her sister escaping in a Bangladesh Air Force chopper. pic.twitter.com/JqeDS8BnAy
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 5, 2024
बता दें कि बांग्लादेशी 1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले परिवारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत कोटा दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। हिंसा के कारण सुप्रीम कोर्ट ने कोटा घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया था। लेकिन इसके बाद भी विरोध प्रदर्शनों का कोई अंत नहीं हुआ है और संकट हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है। विभिन्न हिस्सों में झड़प में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Bangladesh - Air Force - C30J appears to be in India at the moment flying past Kolkata pic.twitter.com/mICbL6svrv
— Damien Symon (@detresfa_) August 5, 2024
भारत ने बांग्लादेश में जारी हिंसा के कारण अपने सभी नागरिकों को अगली सूचना तक पड़ोसी देश की यात्रा न करने की सलाह दी है।
Massive protests continue in Bangladesh even on Monday. Internet is shut since yesterday and nationwide curfew imposed. Yesterday over 105 people were killed in riots, violence and clashes with Police. 14 cops also lynched to death. Army is on the roads and borders of districts. pic.twitter.com/WYQwloF8Mg
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 5, 2024