₹16 लाख करोड़ की बंपर कमाई, 2975.43 अंकों की जोरदार छलांग?, 4 साल बाद सबसे अधिक तेजी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 12, 2025 17:22 IST2025-05-12T17:03:48+5:302025-05-12T17:22:18+5:30

Market Closing Bell: सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 प्रतिशत बढ़कर 82,429.90 पर था और निफ्टी 916.70 अंक या 3.82 प्रतिशत बढ़कर 24,924.70 पर था।

Market Closing Bell rockets on Indo-Pak ceasefire Bumper earning ₹16 lakh crore massive jump of 2975-43 points highest growth after 4 years Nifty above 24900  | ₹16 लाख करोड़ की बंपर कमाई, 2975.43 अंकों की जोरदार छलांग?, 4 साल बाद सबसे अधिक तेजी

Market Closing Bell

Highlightsसेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इंडसइंड बैंक और सन फार्मा पिछड़ गए।सूचकांक 20 प्रतिशत से अधिक गिरकर 17.79 पर आ गया।

Market Closing Bell: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद भारतीय शेयर बाजार पिछले करीब 4 साल में सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 2,975.43 अंकों की जोरदार छलांग के साथ 82,429.90 अंक पर पहुंचा है। एनएसई निफ्टी भी 916.70 अंक उछलकर 24,924.70 अंक पर बंद हुआ है और बाजार में बंपर कमाई हुई। शेयर बाजार में ₹16 लाख करोड़ का फायदा हुआ है। फरवरी 2021 के बाद सबसे अधिक तेजी है। यानी 4 साल बाद शेयर बाजार में जमकर कमाई हुई है। दोनों देशों ने सप्ताहांत में संघर्ष विराम पर सहमति जताई।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमति बनने का स्थानीय शेयर बाजार ने सोमवार को शानदार स्वागत किया और मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी ने करीब चार प्रतिशत की छलांग के साथ एक कारोबारी सत्र की सबसे ऊंची बढ़त दर्ज की। बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में 2,975.43 अंक की जबर्दस्त तेजी देखी गई जबकि एनएसई निफ्टी ने 916.70 अंक की बड़ी छलांग लगाई। विश्लेषकों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को खत्म करने करने के लिए दोनों देशों के बीच सहमति बनने से निवेशकों के बीच सकारात्मक धारणा बनी।

इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच सीमा शुल्क संबंधी समझौते की घोषणा से भी निवेशक उत्साहित हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,975.43 अंक यानी 3.74 प्रतिशत बढ़कर सात महीने से अधिक के उच्चस्तर 82,429.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,041.5 अंक बढ़कर 82,495.97 अंक पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 916.70 अंक यानी 3.82 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 24,924.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 936.8 अंक बढ़कर 24,944.80 अंक पर पहुंच गया था। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), धातु, रियल्टी और प्रौद्योगिकी शेयरों की अगुवाई में हुई खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने एक कारोबारी सत्र की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की। दोनों सूचकांकों इससे पहले तीन जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की थी।

उस दिन सेंसेक्स में 2,507.45 अंक और निफ्टी में 733.20 अंक की भारी बढ़त देखी गई थी। जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘सकारात्मक भू-राजनीतिक एवं आर्थिक घटनाक्रम के मेल ने हाल के दिनों की सबसे बड़ी एक दिन की तेजी का रास्ता तैयार किया।’’ उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह जारी रहने, साथ ही कारोबारी धारणा में तेजी से सुधार की उम्मीदों ने खुदरा भागीदारी बढ़ाई जिससे इस तेजी को बल मिला।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘अमेरिका-चीन व्यापार करार पर उत्साहजनक खबर ने सकारात्मक धारणा को और बढ़ाया, जिससे सत्र आगे बढ़ने के साथ निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ।’’ अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे पर लगाए ऊंचे सीमा शुल्क को 90 दिन के लिए निलंबित करने की घोषणा की है।

अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर शुल्क को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करने पर सहमति जताई है जबकि चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा की। सेंसेक्स की कंपनियों में से आईटी कंपनी इन्फोसिस ने 7.91 प्रतिशत की तगड़ी छलांग लगाई। एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इटर्नल, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयर भी खासी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सिर्फ सन फार्मा और इंडसइंड बैंक ही गिरावट में रहे।

व्यापक बाजारों में भी यह मजबूती नजर आई। मिडकैप एवं स्मॉलकैप में करीब चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.88 प्रतिशत उछलकर 65.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने कई दिन तक शुद्ध खरीदार बने रहने के बाद शुक्रवार को 3,798.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880.34 अंक गिरकर 79,454.47 अंक और एनएसई निफ्टी 265.80 अंक के नुकसान के साथ 24,008 अंक पर बंद हुआ था।

Web Title: Market Closing Bell rockets on Indo-Pak ceasefire Bumper earning ₹16 lakh crore massive jump of 2975-43 points highest growth after 4 years Nifty above 24900 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे