वेटिकन सिटी, 20 अगस्त (एपी) वेटिकन के अखबार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां से भागने वाले अफगान नागरिकों का स्वागत करने का आह्वान किया है। ‘एल'ऑस्सर्वतोर रोमानो’ के शुक्रवार के संस्करण में पहले पृष्ठ के लेख में अविश्वसनीयता व्यक्त करते हुए कहा गया है कि ‘‘देश छोड़ने का निर्णय लेने से पहले किसी ने इस तरह के संभावित परिदृश्य के बारे में नहीं सोचा था या इससे बचने के लिए कुछ भी नहीं किया था।’’ लेख में उप संपादक गेटानो वलिनी ने कहा कि पश्चिम को ठोस कार्रवाई के साथ स्थिति का तत्काल समाधान करने और ‘‘विनाशकारी मानवीय आपातकाल से बचने के लिए शरणार्थियों का स्वागत’’ करने के लिए बाध्य किया गया है।’’ अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिमी बलों की वापसी से उत्पन्न अराजकता पर अप्रसन्नता व्यक्त करने के बाद, गैलिनी ने लिखा, ‘‘यह और भी गंभीर होगा यदि इस तरह के नाटकीय नतीजों की जानकारी के साथ ऐसा निर्णय लिया गया हो।’’ पोप फ्रांसिस ने तालिबान के कब्जे के साथ अफगानिस्तान में फैली अराजकता पर चिंता व्यक्त की है। रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान फ्रांसिस ने हिंसा समाप्त करने और अफगान पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए शांति और सुरक्षा की प्रार्थना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।