लाइव न्यूज़ :

टीका राष्ट्रवाद से बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के स्वरूप: अध्ययन

By भाषा | Updated: August 18, 2021 21:17 IST

Open in App

हाल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि देशों के संक्रमण रोधी टीके जमा करने से विश्व भर में कोविड-19 के मामलों पर असर पड़ेगा और सार्स-सीओवी-2 वायरस के अन्य संभावित स्वरूप बढ़ने का भी खतरा है।मंगलवार को साइंस पत्रिका में प्रकाशित एक शोध में टीका साझा करने वाली योजनाओं का विश्व भर में संक्रमण के मामलों पर प्रभाव और नए स्वरूपों के विकसित होने की संभावनाओं का आकलन किया गया था। इसके लिए गणितीय मॉडल का इस्तेमाल किया गया। अध्ययन में शामिल कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर कैरोलिन वैगन ने कहा,‘‘ कई देशों में जहां कोविड-19 महामारी भयावह थी,वहां टीके कम पहुंचे,वहीं उन देशों में ज्यादा टीके पहुंचे जहां महामारी तुलनात्मक रूप में कम भयावह थी,फिर चाहे मृत्यु दर की बात हो या आर्थिक कठिनाई की।’’ उन्होंने कहा,‘‘जैसा की उम्मीद की जा रही थी,हमने देखा कि जिन क्षेत्रों में टीकों तक पहुंच ज्यादा थी वहां संक्रमण के मामले काफी कम हुए,टीकों की कम उपलब्धता वाले स्थानों पर संक्रमण के मामले फिर सामने आ रहे हैं।’’ शोधकर्ताओं ने टीकाकरण, उपलब्धता और प्रतिरोधक प्रतिक्रिया से जुड़े अनुमानों पर अध्ययन के लिए दो मॉडल बनाए। पहला टीके तक अच्छी पहुंच वाले क्षेत्र (एचएआर) और टीके तक कम पहुंच वाले क्षेत्र (एलएआर)। अध्ययन में पाया गया कि ज्याद टीके साझा करने से एलएआर में संक्रमण के मामलों में कमी आई है।अध्ययन में शामिल वरिष्ठ लेखक और प्रिंसटन के हाई मीडोज एनवायरनमेंटल इंस्टीट्यूट (एचएमईआई) में एक संबद्ध संकाय के सदस्य ब्रायन ग्रेनफेल ने कहा कि अध्ययन दृढ़ता से रेखांकित करता है कि तेजी से, न्यायसंगत वैश्विक टीका वितरण कितना महत्वपूर्ण है।शोधकर्ताओं के अनुसार ऐसे परिदृश्य में जहां पहले संक्रमित व्यक्तियों में दोबारा संक्रमण होता है वहां इसके प्रसार में असमान टीका आवंटन विशेष रूप से समस्याग्रस्त प्रतीत होता है।उन्होंने कहा कि वैश्विक टीका कवरेज नए स्वरूपों से क्लिनिकल बोझ को कम करेगा, साथ ही इन स्वरूपों के उभरने की संभावना भी कम होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतSultan Azlan Shah Cup 2025: फाइनल में भारत, कनाडा को 14-3 से हराया, बेल्जियम से सामना होने की संभावना

क्राइम अलर्टकपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

क्राइम अलर्टकपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्तरां पर गोलीबारी, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी बंधु मान सिंह अरेस्ट, कारतूस सहित चीनी पिस्तौल बरामद

विश्वCanada: पोते से मिलने गए बुजुर्ग पर स्कूली लड़कियों को परेशान करने का लगा आरोप, कोर्ट ने दिया निर्वासन का आदेश

स्वास्थ्य350 मरीजों में से 290 या 83.1 प्रतिशत मरीज दवा प्रतिरोधी जीवाणुओं के वाहक हो सकते?, नीदरलैंड, भारत, इटली और अमेरिका में 1,244 मरीजों पर रिसर्च

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद