इस साल प्रशिक्षण और युद्धाभ्यास में अधिक गोलाबारूद का इस्तेमाल किया : चीन सेना

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:09 IST2021-06-24T22:09:24+5:302021-06-24T22:09:24+5:30

Used more ammunition in training and maneuvers this year: China Army | इस साल प्रशिक्षण और युद्धाभ्यास में अधिक गोलाबारूद का इस्तेमाल किया : चीन सेना

इस साल प्रशिक्षण और युद्धाभ्यास में अधिक गोलाबारूद का इस्तेमाल किया : चीन सेना

बीजिंग, 24 जून चीन की सेना की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रशिक्षण और युद्धाभ्यास में अधिक गोलाबारूद का इस्तेमाल किया गया और तिब्बत में सर्वाधिक मात्रा में सामूहिक रूप से प्रशिक्षण देने का एक आयोजन किया गया जो एक कीर्तिमान है।

चीन के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता सीनियर कर्नल रेन गुओचिआंग ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस साल की शुरुआत से ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आदेशों का पूरी तरह पालन करते हुए युद्धाभ्यास किया।

शी, राष्ट्रपति के अलावा सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष भी हैं। सीनियर कर्नल रेन ने कहा कि पीएलए प्रशिक्षण को बढ़ावा दे रही है जिसमें क्षमता विस्तार पर जोर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में पीएलए द्वारा अधिक मात्रा में गोलाबारूद का इस्तेमाल किया गया है, कठिन विषयों का प्रशिक्षण अधिक दिया गया है तथा सैन्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि तिब्बत में “पीक ऑफ स्नोई रीजन 2021” का आयोजन किया गया जिसमें एक हजार प्रशिक्षण विशेषज्ञों और सेना की 20 इकाइयों ने भाग लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Used more ammunition in training and maneuvers this year: China Army

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे