मिनेसोटा के दो सांसदों को गोली मारने के मामले में संदिग्ध अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2025 10:26 IST2025-06-16T10:24:17+5:302025-06-16T10:26:54+5:30

डेमोक्रेट पार्टी की पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क को घर में घुस कर गोली मारी गई थी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी।

usa Suspect arrested in shooting of two Minnesota lawmakers | मिनेसोटा के दो सांसदों को गोली मारने के मामले में संदिग्ध अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने जांच के विवरण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किए गए थे।

बेले प्लेनः अमेरिका में मिनेसोटा के दो सांसदों को गोली मारने के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि वैंस बोएल्टर को रविवार शाम पकड़ा गया। हालांकि, अधिकारी ने जांच के विवरण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

डेमोक्रेट पार्टी की पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क को घर में घुस कर गोली मारी गई थी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी। सांसद जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेटे भी चैम्पलिन स्थित अपने घर में घायल मिले थे। रविवार को ‘ब्यूरो ऑफ क्रिमिनल अप्रेहेंशन’ के सुपरिंटेंडेंट ड्रू इवांस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किए गए थे।

जिसे बाद में पकड़ लिया गया। इवांस ने बताया कि अधिकारियों को रविवार को मिनियापोलिस से कुछ दूर स्थित ग्रीन आइल में बोएल्टर के घर के पास एक खेत से उसकी कार मिली। अधिकारी ने यह भी बताया कि कार में कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, लेकिन उन्होंने विवरण नहीं दिया।

Web Title: usa Suspect arrested in shooting of two Minnesota lawmakers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे