अमेरिका ने कर्मियों से गुलामों जैसे बर्ताव पर चीनी कंपनी से सीफूड का आयात रोका

By भाषा | Updated: May 29, 2021 10:22 IST2021-05-29T10:22:48+5:302021-05-29T10:22:48+5:30

US stops import of seafood from Chinese company over slave-like treatment of workers | अमेरिका ने कर्मियों से गुलामों जैसे बर्ताव पर चीनी कंपनी से सीफूड का आयात रोका

अमेरिका ने कर्मियों से गुलामों जैसे बर्ताव पर चीनी कंपनी से सीफूड का आयात रोका

वाशिंगटन, 29 मई (एपी) अमेरिकी सरकार ने उस चीनी कंपनी से सीफूड के आयात पर शुक्रवार को रोक लगा दी, जिस पर चालक दल के सदस्यों को गुलाम की तरह काम करने के लिए विवश करने का आरोप है जिसके चलते पिछले साल कई इंडोनेशियाई मछुआरों की मौत हुई।

सीमा शुल्क तथा सीमा संरक्षण विभाग ने कहा कि वह डालियन ओशियन फिशिंग के 30 से अधिक जहाजों से जुड़े किसी भी आयात पर तत्काल रोक लगाएगा। वह अमेरिका के उस कानून के तहत यह रोक लगाएगा जिसमें ऐसे उत्पाद पर पाबंदी लगाने का प्रावधान है जिनका उत्पादन गुलाम जैसी स्थितियों में काम कर रहे श्रमिकों ने किया है।

गृह मंत्री एलेजांद्रो मेयरकास ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम जबरन मजदूरी से उत्पादित किसी भी वस्तु को स्वीकार नहीं करेंगे।’’

इंडोनेशियाई सरकार ने मई 2020 में इस कंपनी पर उसके मछुआरों के साथ ‘‘अमानवीय’’ बर्ताव करने का आरोप लगाया था। उसने कहा कि उसके दर्जनों मछुआरों को एक दिन में 18 घंटे तक काम करने के लिए विवश किया गया और उन्हें कोई मेहनताना भी नहीं दिया या पहले से तय राशि से कम वेतन दिया। उसने आरोप लगाया कि इन परिस्थितियों में काम करते हुए बीमार होने के कारण कम से कम तीन मछुआरों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US stops import of seafood from Chinese company over slave-like treatment of workers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे