लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस की मार झेल रहा अमेरिका, राज्यों में कंपनियों को पाबंदियों में ढील देना किया शुरू

By भाषा | Updated: April 25, 2020 21:15 IST

कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका ने अब उद्योगों पर लॉकडाउन संबंधी आदेशों में ढील देनी शुरू कर दी है। अमेरिका ने ये कदम तब उठाया है जब देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 50,000 के पार चली गई है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसे कदमों में जल्दबाजी दिखाने को लेकर चेतावनी दी है।

Open in App
ठळक मुद्देचीन में कोविड-19 के सिर्फ 838 मरीज अस्पताल में भर्ती है जबकि अन्य 1,000 पृथक-वास में है और उन पर नजर रखी जा रही है।दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार आठवां दिन है जब देश में संक्रमण के मामले 20 से कम आए हैं। 

सवाना (अमेरिका): अमेरिका के जॉर्जिया, ओक्लाहोमा और अलास्का राज्यों ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण नुकसान झेलने वाले उद्योगों पर लॉकडाउन संबंधी आदेशों में ढील देनी शुरू कर दी है वो भी तब जब देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 50,000 के पार चली गई है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसे कदमों में जल्दबाजी दिखाने को लेकर चेतावनी दी है। यह खबर तब आई है जब एशिया के ज्यादातर हिस्सों में इस वायरस का प्रकोप कम होना शुरू हो गया है। 

चीन में शनिवार को लगातार 10वें दिन मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमण के महज 12 नए मामले सामने आए जिनमें से 11 विदेश से आयातित मामले हैं और एक स्थानीय मामला है जो रूस की सीमा से लगते उत्तरपूर्वी प्रांत हेलोंगजियांग से सामने आया है। चीन में कोविड-19 के सिर्फ 838 मरीज अस्पताल में भर्ती है जबकि अन्य 1,000 पृथक-वास में है और उन पर नजर रखी जा रही है। चीन में इस संक्रामक रोग के 82,816 मामले सामने आए हैं जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार आठवां दिन है जब देश में संक्रमण के मामले 20 से कम आए हैं। 

भारत में 18,600 से अधिक मामले सामने आए हैं और 775 लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले हफ्ते भारत ने ग्रामीण इलाकों मे विनिर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी थी क्योंकि उसके लाखों दिहाड़ी मजदूरों की आमदनी बंद हो गई है। फ्रांस में सरकार यह फैसला परिवारों पर छोड़ रही है कि वे 11 मई को देशव्यापी लॉकडाउन खुलने पर बच्चों को घर में रखें या उन्हें स्कूल भेजना शुरू करें। बेल्जियम ने एलान किया कि तीन मई के बाद अस्पतालों को कुछ गैर जरूरी कार्यों के लिए खोला जाएगा और कपड़े की दुकानें भी खोली जाएंगी। 

डेनमार्क में छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है जबकि स्पेन में रविवार को देश खोलना शुरू किया जाएगा और बच्चों को स्कूल भेजने का फैसला माता-पिता लेंगे। इटली, स्पेन और फ्रांस के बाद ब्रिटेन यूरोप का चौथा देश है जहां कोरोना वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। उसने अभी लॉकडाउन संबंधी नियमों में बदलाव पर फैसला नहीं लिया है। 

अमेरिका में जॉर्जिया और ओक्लाहोमा में रिपब्लिकन गवर्नरों ने सैलून, स्पा और नाई की दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है जबकि अलास्का ने रेस्तरां, खुदरा दुकानें और अन्य कारोबारों को खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि उसके कुछ इलाकों में सख्त नियम लागू हैं। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अर्थव्यवस्था को जल्द खोलने की उम्मीद जताई लेकिन साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और चेहरे को ढककर रखने का अनुरोध किया।

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद