अमेरिका ने कहा विवादित पश्चिमी सहारा में वाणिज्य दूतावास खोलेंगे

By भाषा | Updated: December 25, 2020 09:37 IST2020-12-25T09:37:10+5:302020-12-25T09:37:10+5:30

US said to open consulate in disputed Western Sahara | अमेरिका ने कहा विवादित पश्चिमी सहारा में वाणिज्य दूतावास खोलेंगे

अमेरिका ने कहा विवादित पश्चिमी सहारा में वाणिज्य दूतावास खोलेंगे

वाशिंगटन, 25 दिसम्बर (एपी) पश्चिम सहारा में मोरक्को की संप्रभुता को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मान्यता देने के फैसले के बाद अमेरिका इस विवादित क्षेत्र में जल्द ही एक वाणिज्य दूतावास खोलेगा। अमेरिकी विदेश विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि दूतावास खोलने की प्रक्रिया शुरू कर कर दी गयी है। इस प्रक्रिया में लोगों की भर्ती से पहले मिशन की स्थापना के लिए एक उचित स्थान की तलाश करना शामिल है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कब और कहां इसे खोला जाएगा, पोम्पिओ ने कहा कि तब तक रबात में अमेरिकी दूतावास पश्चिमी सहारा की सेवा के लिए एक आभासी (वर्चूअली) वाणिज्य दूतावास संचालित करेगा।

ट्रंप ने 10 दिसम्बर को घोषणा की थी कि अमेरिका पश्चिमी अफ्रीकी देश के इज़राइल से संबंध सामान्य करने के समझौते के तहत पश्चिम सहारा में मोरक्को के दावे को मान्यता देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US said to open consulate in disputed Western Sahara

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे