लाइव न्यूज़ :

अमेरिका में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 68 हजार से अधिक मामले आए सामने, 1067 की हुई मौत, जानिए दुनिया के क्या हैं हालात

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 26, 2020 10:00 IST

दुनिया में अभी तक कोरोना के 1 करोड़, 61 लाख, 98 हजार, 781 मामले सामने आए हैं। इनमें से 99 लाख, 12 हजार, 298 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 6 लाख, 48 हजार, 399 संक्रमितों की मौत हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 68 हजार, 212 नए मामले सामने आए हैं।अमेरिका में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 41 लाख, 74 हजार, 437 पर पहुंच गई है।

वाशिंगटनः कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बरपा हुआ है, लेकिन इस घातक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। यहां संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 68 हजार, 212 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,067 मौतें हुईं हैं। इसके साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 41 लाख, 74 हजार, 437 पर पहुंच गई है और 1 लाख, 46 हजार, 391 मौतें हो चुकी हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई है।

कोरोना के आंकड़े रखने वाली वर्ल्डमीटर्स वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका में अबतक कोरोना के 43 लाख, 15 हजार, 709 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 20 लाख, 61 हजार, 692 ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में 21 लाख, 4 हजार, 619 मामले सक्रिय हैं। साथ ही साथ 18 हजार, 984 मरीजों की हालत गंभीर है। कुल मिलाकर अमेरिका में 1 लाख, 49 हजार, 398 मरीजों की मौत हुई है। 

दुनिया में एक करोड़, 61 लाख से अधिक कोरोना के मामले

अगर दुनिया की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कोरोना के 1 करोड़, 61 लाख, 98 हजार, 781 मामले सामने आए हैं। इनमें से 99 लाख, 12 हजार, 298 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 6 लाख, 48 हजार, 399 संक्रमितों की मौत हुई है। इस समय विश्व में कोरोना के 56 लाख, 38 हजार, 84 मामले सक्रिय हैं, जिनमें से 66 हजार, 203 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस समय कोरोना के मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है। इसके बाद ब्राजील, भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको, पेरू, चिली, स्पेन और यूके है। 

भारत में 13 लाख से पार हुए कोरोना के मरीज

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार को 13 लाख के आंकड़े को पार कर गई। महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे। इस संक्रामक रोग से अब तक देश में 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में मृतक संख्या बढ़कर 31,358 हो गई, वहीं 4,56,071 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृत्युदर में और गिरावट आई है और यह 2.35 प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

भारत में कोरोना से मौत के आंकड़े

अभी तक इस वैश्विक महामारी से कुल 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,132 लोगों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में 3,777, तमिलनाडु में 3,320, गुजरात में 2,278, कर्नाटक में 1,724, उत्तर प्रदेश में 1,348, पश्चिम बंगाल में 1,290, आंध्र प्रदेश में 933 और मध्य प्रदेश में 791 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 602, तेलंगाना में 455, हरियाणा में 382, जम्मू कश्मीर में 296, पंजाब में 282, बिहार में 220, ओडिशा में 120, असम में 76, झारखंड में 70, उत्तराखंड में 60 और केरल में 54 मरीजों ने जान गंवाई। छत्तीसगढ़ में इस संक्रमण से 36, पुडुचेरी में 35, गोवा में 29, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 11-11, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा लद्दाख में दो-दो तथा नगालैंड में एक व्यक्ति की मौत हुई। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाअमेरिकाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए