Coronavirus: कोरोना के हाहाकार के बीच अमेरिका में इस रासायनिक पदार्थ की बिक्री पर रोक, एक चर्च ने बताया था चमत्कारी

By भाषा | Published: April 18, 2020 12:55 PM2020-04-18T12:55:51+5:302020-04-18T12:55:51+5:30

जहां एक ओर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी देश एंटीडोट तैयार करने में जुटे हुए हैं तो वहीं इस महामारी के उपचार के लिए ‘चमत्कारी’ माने जा रहे रासायनिक पदार्थ की बिक्री पर अमेरिका ने रोक लगा दी है। दरअसल, अमेरिका के न्याय विभाग का कहना है कि एमएमएस एक रासायनिक उत्पाद है जो किसी उत्प्रेरक के साथ मिलाए जाने पर शक्तिशाली विरंजक (ब्लीच) उत्पाद बना देता है।

US prohibits sale of chemical substance considered 'miraculous' for treatment of coronavirus | Coronavirus: कोरोना के हाहाकार के बीच अमेरिका में इस रासायनिक पदार्थ की बिक्री पर रोक, एक चर्च ने बताया था चमत्कारी

कोविड-19 के इलाज के लिए 'मिरेकल मिनरल सॉल्यूशन' के प्रचार पर उठे थे सवाल! (फाइल फोटो)

Highlightsएमएमएस के कारण उबकाई आना,उल्टी होना, अतिसार तथा शरीर में पानी की गंभीर कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।एमएमएस अल्जाइमर,आटिज्म,मस्तिष्क कैंसर, एचआईवी/एड्स आदि बीमारियों में भी लाभप्रद है।

वॉशिंगटन:अमेरिका के न्याय विभाग ने कोरोना वायरस के उपचार के लिए फ्लोरिडा के एक गिरजाघर समूह द्वारा 'चमत्कारिक' घोषित एक रासायनिक एजेंट (रासायनिक पदार्थ) की बिक्री पर रोक लगा दी है। न्याय विभाग ने 'मिरेकल मिनरल सॉल्यूशन' के प्रचार के लिए 'जेनेसिस 2चर्च ऑफ हेल्थ एंड हीलिंग' और उसके कई प्रमुख सदस्यों के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत दर्ज की। 

गिरजाघर ने दावा किया रासायनिक पदार्थ 'एमएमएस' कोविड-19 सहित कोरोना वायरस को पूरी तरह से ठीक कर सकता है, उसके प्रभाव को कम कर सकता है, उसका उपचार कर सकता है। इसके अलावा अल्जाइमर,आटिज्म,मस्तिष्क कैंसर, एचआईवी/एड्स आदि बीमारियों में भी लाभप्रद है। न्याय विभाग ने कहा ,'एमएमएस एक रासायनिक उत्पाद है जो किसी उत्प्रेरक के साथ मिलाए जाने पर शक्तिशाली विरंजक (ब्लीच) उत्पाद बना देता है।' 

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने वर्षों पहले आगाह किया था कि इस उत्पाद से उबकाई आना,उल्टी होना, अतिसार तथा शरीर में पानी की गंभीर कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। प्रशासन ने जेनेसिस को आठ अप्रैल को आखिरी चेतावनी दी थी लेकिन इस समूह ने अपनी बेवसाइटों के जरिए एमएमएस की बिक्री पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 

जेनेसिस ने एक बयान जारी करके कहा,'वे चर्च के संस्कार पर हमला कर रहे हैं। चर्च के नजरिए से यह हमारे लिए 'पवित्र' है 'धार्मिक' है। एफडीए आयुक्त स्टीफन हान ने एक बयान में कहा,'जेनेसिस 2चर्च ऑफ हीलिंग बेहद खतरनाक और गैरस्वीकृत क्लोरीन डाइऑक्साइड उत्पादों की बिक्री करके लोगों को लगातार खतरे में डाल रहा है।'

Web Title: US prohibits sale of chemical substance considered 'miraculous' for treatment of coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे