लाइव न्यूज़ :

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावः डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों से कहा-पूरी प्रक्रिया पर ‘बहुत ध्यान’ से नजर रखें, मैं शत प्रतिशत जीत दर्ज करूंगा

By भाषा | Updated: September 30, 2020 17:04 IST

राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व ओहायो राज्य के क्लीवलैंड में मंगलवार को प्रत्याशियों के बीच हुए पहले प्रत्यक्ष बहस में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी ट्रम्प ने ई-मेल मतपत्र को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि इससे चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ की बहुत आशंका है।

Open in App
ठळक मुद्देडेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि एक बार सभी मतों की गिनती पूरी हो जाने के बाद वह नतीजों को स्वीकार करेंगे।समर्थकों से ई-मेल मतपत्रों की वजह से विस्तारित मतगणना प्रक्रिया के दौरान संयमित रहने की अपील करेंगे। शत प्रतिशत जीत दर्ज करूंगा, लेकिन जब देखूंगा कि हजारों मतपत्रों में छेड़छाड़ हो रही है तो मैं उससे सहमत नहीं हो सकता।

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव ‘निष्पक्ष’ होगा और अपने समर्थकों से आह्वान किया कि वे पूरी चुनाव प्रक्रिया पर ‘बहुत ध्यान’ से नजर रखें ताकि कहीं कोई धोखाधड़ी नहीं हो।

वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि एक बार सभी मतों की गिनती पूरी हो जाने के बाद वह नतीजों को स्वीकार करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व ओहायो राज्य के क्लीवलैंड में मंगलवार को प्रत्याशियों के बीच हुए पहले प्रत्यक्ष बहस में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी ट्रम्प ने ई-मेल मतपत्र को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि इससे चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ की बहुत आशंका है।

बहस का संचालन कर रहे क्रिस वालास ने ट्रम्प से पूछा कि क्या वह अपने समर्थकों से ई-मेल मतपत्रों की वजह से विस्तारित मतगणना प्रक्रिया के दौरान संयमित रहने की अपील करेंगे। जवाब में ट्रम्प ने कहा, ‘‘ मैं अपने समर्थकों से कहूंगा कि वे चुनाव में जाएं और पूरी प्रक्रिया को ध्यान से देखें क्योंकि इसकी जरूरत है। मैं उनसे यह करने का आह्वान करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव निष्पक्ष होगा और अगर चुनाव निष्पक्ष हुआ तो मैं शत प्रतिशत जीत दर्ज करूंगा, लेकिन जब देखूंगा कि हजारों मतपत्रों में छेड़छाड़ हो रही है तो मैं उससे सहमत नहीं हो सकता।’’

रिपब्लिकन नेता ने इसके साथ एक बार फिर चुनाव परिणामों को स्वीकार करने का वादा करने से इनकार कर दिया है। ट्रम्प लगातार ई-मेल के जरिये मतदान का विरोध कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह धोखाधड़ी करने के लिए है। ट्रम्प का जवाब देते हुए बाइडेन ने कहा कि वह ई-मेल मतपत्र से भयभीत हैं क्योंकि वह चुनाव नतीजों से डरे हुए हैं।

बाइडेन कहा, ‘‘यहां करार है। तथ्य यह है कि मैं उसे स्वीकार करूंगा और वह (ट्रम्प) भी स्वीकार करेंगे। आप जानते हैं क्यों? क्योंकि एक बार सभी मतों की गिनती के बाद विजेता की घोषणा हो जाती है, इसके साथ ही प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं जीतता हूं तो ठीक, अगर नहीं भी जीतता हूं तो मैं नतीजों का समर्थन करूंगा।’’ बाइडेन ने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ई-मेल मतपत्र से छेड़छाड़ या धोखाधड़ी होगी। उन्होंने ट्रम्प पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ तथ्य यह है कि लाखों लोग कोविड-19 की वजह से ई-मेल के जरिये मतदान करेंगे। जैसा कि वह (ट्रम्प) रेजोल्यमट डेस्क (राष्ट्रपति कार्यालय की ऐतिहासिक मेज) के सामने बैठेंगे और फ्लोरिडा में अपना मतपत्र भेजेंगे।’’ 

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रम्पजो बाइडेनवाशिंगटनकमला हैरिस
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वUS: डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के ग्रीन कार्ड की जांच का दिया आदेश, जानें भारतीय पर क्या होगा इसका असर?

विश्वव्हाइट हाउस के पास फायरिंग की घटना में नेशनल गार्ड की मौत, एक की हालात गंभीर, ट्रंप ने दी जानकारी

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद