Ukraine Crisis: अमेरिकी नागरिकों से जो बाइडेन ने की अपील, कहा- जल्द छोड़ें यूक्रेन, बिगड़ सकते हैं हालात

By मनाली रस्तोगी | Published: February 11, 2022 10:46 AM2022-02-11T10:46:06+5:302022-02-11T10:48:04+5:30

यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपील की है कि वो जितनी जल्दी हो सके यूक्रेन को छोड़ दें।

US President Joe Biden warns US citizens in Ukraine amid threat from Russia | Ukraine Crisis: अमेरिकी नागरिकों से जो बाइडेन ने की अपील, कहा- जल्द छोड़ें यूक्रेन, बिगड़ सकते हैं हालात

Ukraine Crisis: अमेरिकी नागरिकों से जो बाइडेन ने की अपील, कहा- जल्द छोड़ें यूक्रेन, बिगड़ सकते हैं हालात

Highlightsयूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपील की हैउनका कहना है कि अमेरिकी नागरिक जितनी जल्दी हो सके यूक्रेन को छोड़ दें

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से अपील की है कि वो जितनी जल्दी हो सके यूक्रेन को छोड़ दें। राष्ट्रपति का कहना है कि यूक्रेन में हालात बहुत अलग हैं, जिसकी वजह से यहां चीजें तेजी से बदल सकती हैं। NBC को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन से चले आना चाहिए। 

बाइडेन ने कहा- दुनिया की बड़ी सेनाओं संग कर रहे काम

अपनी बात को जारी रखते हुए बाइडेन ने कहा, "हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक के साथ काम कर रहे हैं। यह एक बहुत ही अलग स्थिति है और चीजें जल्दी से बदल सकती हैं।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका इससे पहले भी ये दावा कर चुका है कि यूक्रेन पर रूस कभी भी आक्रमण कर सकता है। यही नहीं, मॉस्को को इससे पहले भी बाइडेन संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर चेता चुके हैं। साथ ही, नाटो सहयोगियों की मदद के लिए अमेरिका ने अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का फैसला भी किया है। 

बाइडन ने जर्मनी के चांसलर से की थी मुलाकात

बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते सोमवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की थी। इस दौरान बाइडन ने शोल्ज को आगाह किया था कि अगर यूक्रेन पर रूस ने हमला किया तो अहम गैस पाइपलाइन 'नोर्ड स्ट्रीम 2' (nord stream 2) को बाधित कर दिया जाएगा। ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि केवल अमेरिका और उसके सहयोगी ही हमले की बातें कर रहे हैं। 

Web Title: US President Joe Biden warns US citizens in Ukraine amid threat from Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे