नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। पिछले एक साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति की ये पहली यूक्रेन यात्रा है। जो बाइडन का कीव पहंचने का पहले से तय कार्यक्रम नहीं था। बाइडन पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज दुदा से मिलने गए थे लेकिन अचानक ही वह यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए।
जो बाइडन का स्वागत यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने किया। माना जा रहा है कि बाइडेन का दौरा तय था लेकिन सुरक्षा कारणों से इसका खुलासा नहीं किया गया था। बाइडेन के यूक्रेन दौरे के बाद जो शुरूआती जानकारी मिली है उससे पता चला है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को एयर सर्विलांस और घातक हथियार देने की घोषणा की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के यूक्रेन को एयर सर्विलांस देने की घोषणा से रूस के भड़कने का अनुमान भी जताया जा रहा है। दरअसल यूक्रेन में अब तक सबसे ज्यादा तबाही रूसी हवाई हमलों और मिसाइल अटैक से ही हुई है। ऐसे में अगर यूक्रेन के पास ताकतवर अमेरिकी एयर सर्विलांस होगा तो रूस के विमानों के लिए यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में घुसना खतरनाक हो जाएगा।
लगभग एक साल से जारी इस युद्ध में अमेरिका शुरू से ही यूक्रेन के पक्ष में खड़ा रहा है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्धग्रस्त यूक्रेन को और भी ज्यादा और नए हथियार मुहैया कराने का वादा किया है। जो बाइडन के अचानक यूक्रेन पहुंचने पर अभी तक रूस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और विदेश मामलों के जानकार रूसी प्रतिक्रिया पर नजर रखे हुए हैं। जो बाइडन ने यूक्रेन की राजधानी कीव में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी।
बता दें कि एक साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के अभी समाप्त होने के कोई आसार नहीं हैं। माना जा रहा है कि ये अभी और लंबा खिंच सकता है। हाल ही में यूक्रेनी सीमा के पास नया रूसी सैन्य शिविर बनाया गया है। रूसी शहर वोरोनिश के बाहरी इलाके में पोगोनोवो प्रशिक्षण मैदान है जो यूक्रेनी सीमा से लगभग 170 मील की दूरी पर स्थित है। यहीं रूस ने नया सैन्य अड्डा बनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में रूस यूक्रेन पर हमले और तेज करेगा।