अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना काल में पहली बार पहना फेस मास्क, उसके बाद कही ये बात
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 12, 2020 08:31 IST2020-07-12T08:31:55+5:302020-07-12T08:31:55+5:30
दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा अमेरिका में फैला है। अमेरिका, दुनिया में कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में नंबर वन है। अमेरिका में अब तक लगभग 1,34,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald J. Trump) फेस मास्क पहने हुए (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: कोरोना काल में पिछले कई महीनों में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेस मास्क लगाए हुए नजर आए हैं। कोरोना लॉकडाउन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक मास्क नहीं पहना था। डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ महीनों पहले सार्वजनिक रूप से फेस मास्क पहनने से इनकार भी कर दिया था। 11 जुलाई को राष्ट्रपति ट्रंप पहली बार किसी सार्वजनिक स्थल पर मुंह पर मास्क लगाए हुए नजर आए। राष्ट्रपति ट्रंप मास्क लगाकर एक अस्पताल का दौरा करने के लिए निकले थे।
मास्क पहनना अच्छी बात है- डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मास्क पहनकर घायल सैनिकों को देखने वाल्टर रीड पहुंचे थे। ट्रंप ने गहरे नीले रंग का मास्क पहना था। डोनाल्ड ट्रंप से जब पत्रकारों ने मास्क पहनने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब आप किसी भी अस्पताल में होते हैं, खास कर से उस वक्त जब आप बहुत सारे सैनिकों से बात कर रहे होते हैं, तो मुझे लगता है कि मास्क पहनना बहुत अच्छी बात है।' डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल्टर रीड की अपनी यात्रा से ठीक पहले व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से ये बात कही थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं कभी भी मास्क पहनने के लिए मना नहीं किया और नाही मैं इसके खिलाफ रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मास्क पहनने का एक वक्त और एक जगह होती है....। जब आप किसी अस्पताल में जा रहे हो तो बिना मास्क के नहीं जा सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना काल में किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, कोरोना वायरस अपडेट देते वक्त या किसी रैली और सार्वजनिक कार्यक्रमों में डोनाल्ड ट्रंप ने फेस मास्क नहीं पहना था।
अमेरिका में कोरोना से विश्वभर में सबसे ज्यादा प्रभावित
दुनिया के देशों में कोरोना वायरस के संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 70,000 से ज्यादा कोरोना के मामले समाने आए हैं। किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा उछाल है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 3,183,856 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। वहीं 1,34,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक कोरोना वायरस से 12,461,962 लोग संक्रमित हुए हैं। पूरी दुनिया में 559,481 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। कोरोना से दुनियाभर में इलाज के बाद 6,835,987 मरीज ठीक हुए हैं।
