अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

By विनीत कुमार | Published: October 2, 2020 10:29 AM2020-10-02T10:29:14+5:302020-10-02T10:35:15+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुई हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वे कुछ दिन क्वारंटीन रहेंगे और जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं।

US President Donald Trump and First Lady Melania Trump test positive Covid 19 | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी हुईं संक्रमितडोनाल्ड ट्रंप से पहले उनकी निजी सलाहकार होप हिक्स के संक्रमित होने की खबर आई थी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है और कहा है कि अगले कुछ दिनों के लिए वे अपनी पत्नी संग क्वारंटीन रहेंगे। इससे ठीक पहले आज ही ट्रंप की निजी सलाहकार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर बताया था कि वे अपने टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

ट्रंप ने ट्वीट कर खुद के क्वारंटीन होने की जानकारी पहले ही दी थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनकी सलाहकार होप हिक्स ने कोरोना टेस्ट कराया था और वे पॉजिटिव पाई गई हैं, इसलिए वे भी क्वारंटीन में रहेंगे। हालांकि, अब उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ दिनो से ट्रंप के प्रेसिडेंशियल कैंपेन में होप हिक्स अहम भूमिका निभा रहीं थीं। वे लगातार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके विमान एयरफोर्स वन में भी सफर कर रहीं थीं। बहरहाल, अब ट्रंप को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा। अगले एक हफ्ते के बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

होप हिक्स हाल ही में राष्ट्रपति कई वरिष्ठ सहयोगियों के साथ प्रेसिडेंट डिबेट के लिए क्लीवलैंड भी गई थीं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर को है। ऐसे में ये ट्रंप के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि वे प्रचार अभियान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 

बता दें कि इसी हफ्ते ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ प्रेशिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लिया था। यह डिबेट खूब चर्च में रही थी। दोनों नेताओं ने इस डिबेट में एक दूसरे पर खूब निजी हमले किए थे।

गौरतलब है कि दुनिया में अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां अब तक 74 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं। वहीं, दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर भारत और फिर तीसरे स्थान पर ब्राजील है। मौत के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है।

Read in English

Web Title: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump test positive Covid 19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे