कोरोना वायरस संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा कदम, प्रेस सचिव को हटाया

By भाषा | Published: April 8, 2020 02:54 PM2020-04-08T14:54:58+5:302020-04-08T14:54:58+5:30

US President Doland Trump removed Stephanie Grisham from her press team | कोरोना वायरस संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा कदम, प्रेस सचिव को हटाया

ट्रम्प ने अपनी प्रेस टीम में किया फेरबदल (file-photo)

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति अपनी संचार टीम में फेरबदल करते हुए अपनी प्रेस सचिव को हटा दिया है। व्हाइट हाउस की संचार निदेशक रहीं स्टेफनी ग्रीशम अब ट्रम्प की टीम से बाहर हैं।

कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति ने मंगलवार को अपनी संचार टीम में फेरबदल करते हुए अपनी प्रेस सचिव को हटा दिया और नए कर्मचारियों को शामिल किया। पिछले साल जून से प्रेस सचिव और व्हाइट हाउस की संचार निदेशक रहीं स्टेफनी ग्रीशम अब ट्रम्प की टीम से बाहर हैं।

उन्होंने कभी कोई औपचारिक संवाददाता सम्मेलन नहीं किया। वह मेलानिया ट्रम्प की चीफ ऑफ स्टाफ की नयी भूमिका संभालेंगी। ट्रम्प के अभियान की शीर्ष प्रवक्ता केलीग मैक्एनी ट्रम्प की चौथी प्रेस सचिव का कार्यभार संभालेंगी।

इन घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि पेंटागन प्रवक्ता एलिसा फराह सामरिक संचार का नेतृत्व करेंगी। अभी इन फैसलों का औपचारिक एलान नहीं किया गया है।

यह फेरबदल ऐसे समय में किया गया है जब राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। कोरोना वायरस से अमेरिका में 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: US President Doland Trump removed Stephanie Grisham from her press team

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे