लाइव न्यूज़ :

अमेरिका में कोरोना का कहर, टूटे पिछले सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले संक्रमण के 65 हजार से ज्यादा नए केस

By विनीत कुमार | Updated: July 10, 2020 07:35 IST

Coronavirus: अमेरिका में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां 65 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका पहले ही कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में कोरोना का नहीं थम रहा कहर, 24 घंटे में 65 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के मामलेअमेरिका में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 31 लाख के पार है, 1 लाख 33 से ज्यादा की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस संक्रमण की मार से झेल रहे अमेरिका को फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 65000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एएफपी न्यूज एजेंसी ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ो के हवाले से ये जानकारी दी है।

इसी के साथ अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 31 लाख से ज्यादा हो चले हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 3,112,540 हो गई है। वहीं 133,209 लोगों की मौत भी इस देश में हो चुकी है। अमेरिका में लॉस एजेंसिल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां 123,256 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। 

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची कहा था कि अगर अमेरिकी नागरिक जन स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करते तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,00,000 मामले तक सामने आ सकते हैं। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 1,755,779 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, ब्राजील में 69,184 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है।

भारत सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर है। भारत में गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से करीब 75 फीसदी नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना से होनी वाली मौतों का आंकड़ा भी 21,129 हो चुका है। देश में 4,76,377 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि फिलहाल संक्रमित 2,69,789 लोगों का उपचार किया जा रहा है। भारत के बाद रूस, पेरू, चिली, ब्रिटेन हैं। रूस में 7 लाख से ज्यादा जबकि पेरू और चिली में 3-3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। ब्रिटेन में ये आंकड़ा 2 लाख 89 हजार से कुछ ज्यादा है। वहीं, मौतों के मामले में ब्रिटेन तीसरे नंबर पर है। यहां 44687 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। 

इसके बाद इटली का नंबर है, जहां 34926 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। इसके नीचे मैक्सिको (33,526), फ्रांस (29,982) और स्पेन (28,401) हैं। स्पेन के बाद भारत का स्थान है जहां 21 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाफ़्रांसइटलीकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए