कोरोना वायरस संक्रमण की मार से झेल रहे अमेरिका को फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 65000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एएफपी न्यूज एजेंसी ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ो के हवाले से ये जानकारी दी है।
इसी के साथ अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 31 लाख से ज्यादा हो चले हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 3,112,540 हो गई है। वहीं 133,209 लोगों की मौत भी इस देश में हो चुकी है। अमेरिका में लॉस एजेंसिल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां 123,256 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची कहा था कि अगर अमेरिकी नागरिक जन स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करते तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,00,000 मामले तक सामने आ सकते हैं। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 1,755,779 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, ब्राजील में 69,184 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है।
भारत सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर है। भारत में गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से करीब 75 फीसदी नए मामले सामने आए।
भारत में कोरोना से होनी वाली मौतों का आंकड़ा भी 21,129 हो चुका है। देश में 4,76,377 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि फिलहाल संक्रमित 2,69,789 लोगों का उपचार किया जा रहा है। भारत के बाद रूस, पेरू, चिली, ब्रिटेन हैं। रूस में 7 लाख से ज्यादा जबकि पेरू और चिली में 3-3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। ब्रिटेन में ये आंकड़ा 2 लाख 89 हजार से कुछ ज्यादा है। वहीं, मौतों के मामले में ब्रिटेन तीसरे नंबर पर है। यहां 44687 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
इसके बाद इटली का नंबर है, जहां 34926 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। इसके नीचे मैक्सिको (33,526), फ्रांस (29,982) और स्पेन (28,401) हैं। स्पेन के बाद भारत का स्थान है जहां 21 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।