यूक्रेन में हालात चिंताजनक, अमेरिका ने नागरिकों को दिया स्वदेश लौटने का आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2022 05:01 PM2022-01-24T17:01:36+5:302022-01-24T17:12:03+5:30

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सलाह जारी करते हुए कहा है कि अमेरिकी नागरिक युद्ध तनाव को देखते हुए यूक्रेन की यात्रा से बचें

US orders release of relatives of embassy staff in Ukraine | यूक्रेन में हालात चिंताजनक, अमेरिका ने नागरिकों को दिया स्वदेश लौटने का आदेश

अमेरिका ने रूस के संभावित हमले के मद्देनजर उठाया बड़ा कदम

Highlightsअमेरिका ने यूक्रेन दूतावास में तैनात कर्मचारियों के परिजनों को स्वदेश वापसी का आदेश दिया हैसंभावना है कि रूस जल्द ही यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता हैबीते शुक्रवार को यूएस और रूस के बीच यूक्रेन के मसले पर हुई बातचीत में कोई सहमति नहीं बनी थी

अमेरिका ने यूक्रेन में रूस के संभावित हमले की आशंका के मद्देनजर दूतावास में तैनात कर्मचारियों के परिजनों को तत्काल स्वदेश वापसी का आदेश दिया है। इसके साथ ही अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से भी कहा है कि वो तुरंत यूक्रेन छोड़ दें।

इस मामले में बीते रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया कि दूतावास के कर्मचारी अपने परिजनों को तुरंत वहां से अमेरिका रवाना कर दें। यही नहीं आदेश में विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अमेरिकी नागरिक युद्ध तनाव को देखते हुए यूक्रेन की यात्रा से बचें। 

ऐसी खबरें आ रही हैं कि रूस जल्द ही यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस ने जो जानकारी साझा की है। उसके मुताबिक जो अमेरिकी कर्मचारी स्वदेश लौट रहें हैं उसका सारा खर्च बाइडन सरकार देगी। 

विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के मुताबिक रूस अधिकृत क्रीमिया और रूसी नियंत्रण वाले पूर्वी यूक्रेन में हालात काफी नाजुक हैं और किसी भी समय स्थिति बिगड़ सकती है। 

समाचार एजेंसी एपी ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि दूतावास खुला रहेगा और अमेरिका यूक्रेन को मदद जारी रखेगा। रविवार देर रात जारी एक अन्य एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों को रूस ना जाने की भी सलाह दी है। बीते शुक्रवार को अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन के मसले पर हुई बातचीत में कोई सकारात्मक सहमति नहीं बनी थी।

अमेरिका की ओर से कहा गया है कि यूएस नागरिक रूस से यूक्रेन जाने के लिए सड़क मार्ग के प्रयोग से बचें।अमेरिका ने यह सलाह उस वक्त जारी की है जब यूक्रेन पर रूसी हमले का भयंकर खतरा बना हुआ है।

वहीं बीते शनिवार को ब्रिटेन विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि रूस यूक्रेन में एक डमी सरकार बनाना ताहता है. जिसकी कमान वो अपने हाथों में रखना चाहता है। 

हालांकि रूस ने ब्रिटेन के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं यूक्रेन पर छाये युद्ध के बादलों के बीच शनिवार को जर्मनी की विदेश मंत्री क्रिस्टीन लांब्रेष्ट ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई न करने की बात कही।

 जर्मनी की विदेश मंत्री ने साथ में यह भी कहा कि इस मसले में सभी पक्षों से संयम से काम लेना चाहिए और तनाव घटाने की उपायों के बारे में सोचना चाहिए।

Web Title: US orders release of relatives of embassy staff in Ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे