हिजबुल्ला कमांडर की जानकारी देने पर एक करोड़ डॉलर का इनाम, अमेरिका ने 2013 से ही कावथरानी को काली सूची में डाला है

By भाषा | Published: April 11, 2020 02:00 PM2020-04-11T14:00:31+5:302020-04-11T14:00:31+5:30

अमेरिकी सरकार हिजबुल्ला कमांडर को आतंकी घोषित कर रखा है। इससे पहले अमेरिका ने ईरान के शक्तिशाली नेता सुलेमानी को मार गिराया था। इसको लेकर अमेरिका और ईरान में कटुता बढ़ गई थी।

US offers $10m for information on Hezbollah commander in Iraq | हिजबुल्ला कमांडर की जानकारी देने पर एक करोड़ डॉलर का इनाम, अमेरिका ने 2013 से ही कावथरानी को काली सूची में डाला है

अमेरिका का कहना है, कावथरानी इराक सरकार के नियंत्रण के बाहर काम कर रहे समूहों के कार्यों में मदद पहुंचाता है। (file photo)

Highlightsअमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कावथरानी इराक में लेबनानी शिया आंदोलन का एक वरिष्ठ अधिकारी है।अमेरिका ने 2013 से ही कावथरानी को आतंकवाद के लिए काली सूची में डाला हुआ है।

वाशिंगटनः अमेरिका ने लेबनानी हिजबुल्ला कमांडर मुहम्मद कावथरानी की गतिविधियों, नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में कोई भी जानकारी देने पर एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की।

कमांडर पर इराक में ईरान समर्थित समूहों को समन्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘कावथरानी इराक में लेबनानी शिया आंदोलन का एक वरिष्ठ अधिकारी है, जिसने ईरान से जुड़े अर्धसैनिक समूहों के राजनीतिक समन्वयन के काम को संभाला है।

इस समूह का संचालन पहले कासिम सुलेमानी करता था।” ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के शक्तिशाली नेता सुलेमानी जनवरी की शुरुआत में बगदाद में अमेरिका के हमले में मारे गए थे। अमेरिका ने 2013 से ही कावथरानी को आतंकवाद के लिए काली सूची में डाला हुआ है।

अमेरिका का कहना है, ‘‘कावथरानी इराक सरकार के नियंत्रण के बाहर काम कर रहे समूहों के कार्यों में मदद पहुंचाता है, जिसने विरोध प्रदर्शनों को हिंसक ढंग से दबाया है और विदेशी राजनयिक मिशनों पर हमला किया है।’’ अमेरिकी विदेश मंत्रालय हिजबुल्ला को आतंकवादी संगठन की तरह देखता है। 

Web Title: US offers $10m for information on Hezbollah commander in Iraq

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे