अमेरिकी नौसेना एक क्षतिग्रस्त युद्धपोत को सेवा से हटाएगी

By भाषा | Published: December 1, 2020 09:58 AM2020-12-01T09:58:44+5:302020-12-01T09:58:44+5:30

US Navy to remove a damaged warship from service | अमेरिकी नौसेना एक क्षतिग्रस्त युद्धपोत को सेवा से हटाएगी

अमेरिकी नौसेना एक क्षतिग्रस्त युद्धपोत को सेवा से हटाएगी

सैन डिएगो (अमेरिका), एक दिसम्बर (एपी) अमेरिकी नौसेना ने सोमवार को कहा कि वह सैन डिएगो बंदरगाह पर खड़े एक युद्धपोत को सेवा से हटाएगा क्योंकि संदिग्ध आगजनी में व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हुए इस पोत की मरम्मत करना बहुत महंगा पड़ रहा है।

नौसेना के क्षेत्रीय रखरखाव केन्द्र के रियर एडमिरल एरिक एच. वेर हेग ने बताया कि ‘यूएसएस बोनहोमी रिचर्ड’ की युद्धक क्षमताओं को पूरी तरह बहाल करने के लिए उसपर 2.5 से 3 अरब डॉलर का खर्च आएगा और इस काम को पूरा करने में पांच से सात साल का समय लगेगा।

इसमें जुलाई में आग लगी थी, जिसे काबू करने में चार दिन लग गए थे।

अगर इस पोत का उपयोग अस्पताल के रूप में करने पर भी विचार किया जाए तो इसको सही कर उपयोग में लाने में करीब एक अरब डॉलर का खर्च आएगा।

वेर हेग ने कहा कि युद्धपोत का सेवा से हटाने में नौ महीने का समय लग जाएगा और इसमें तीन करोड़ डॉलर का खर्च आएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Navy to remove a damaged warship from service

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे