उत्तर कोरिया के खौफ की वजह से ये बिजनेसमैन बनवा रहा था गुप्त सुरंग, पहुंच गया जेल    

By भाषा | Updated: June 3, 2018 13:08 IST2018-06-03T13:08:19+5:302018-06-03T13:08:19+5:30

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जब सुनवाई के दौरान ग्रैंड जूरी ने आरोपी को मामले में दोषी पाया तो बेकविट के वकील रॉबर्ट बोनसिब ने दलील दी कि बेकविट का 'व्यवहार असामान्य' है।

US millionaire built deadly secret tunnels over North Korea fear | उत्तर कोरिया के खौफ की वजह से ये बिजनेसमैन बनवा रहा था गुप्त सुरंग, पहुंच गया जेल    

उत्तर कोरिया के खौफ की वजह से ये बिजनेसमैन बनवा रहा था गुप्त सुरंग, पहुंच गया जेल    

वाशिंगटन, 03 जून: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के पास अपने घर में उत्तर कोरिया के डर से सुरंग बनवा रहे एक करोड़पति व्यक्ति पर इसका निर्माण करने वाले कामगार की हत्या का आरोप है। आरोपी व्यक्ति को अदालत में पेश किया जाना है। डब्ल्यूआरसी-टीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी डेनियल बेकविट करोड़पति और शेयर बाजार कारोबारी है। उसने 1 लाख  डॉलर का मुचलका भरा है और उसे सोमवार सुबह हिरासत से रिहा कर दिया जाएगा।

बेकविट (27) पर सितंबर 2017 में असकिया खाफरा (21) की मौत के संबंध में सेकंड डिग्री हत्या (दो हत्या के समान सजा) और गैर इरादतन हत्या के आरोप हैं। खाफरा जब बेकविट के घर के अंदर तहखाने में सुरंग खोद रहा था तभी गोली लगने से उसकी मौत हो गयी। बेकविट वाशिंगटन के उपनगर मेरिलैंड के मेथेसडा में रहता है।

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जब सुनवाई के दौरान ग्रैंड जूरी ने आरोपी को मामले में दोषी पाया तो बेकविट के वकील रॉबर्ट बोनसिब ने दलील दी कि बेकविट का 'व्यवहार असामान्य' है। बोनसिब ने बताया कि बेकविट को आठ जून को अदालत में पेश किया जाना है।

उन्होंने दलील दी कि बेकविट अंतरराष्ट्रीय तनावों और उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के खतरे से चिंतित है। इसलिए वह एक सुरक्षित सुरंग बनवाना चाहता है।

Web Title: US millionaire built deadly secret tunnels over North Korea fear

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे