F-16 पर अमेरिकी मैगजीन ने किया ये दावा, पाकिस्तानी PM इमरान ने BJP पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

By भाषा | Published: April 6, 2019 05:27 PM2019-04-06T17:27:22+5:302019-04-06T17:27:22+5:30

वॉशिंगटन की ‘फॉरन पॉलिसी’ पत्रिका ने बृहस्पतिवार को खबर दी थी कि अमेरिकी कर्मियों ने हाल ही में पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमानों की गणना की थी और कोई भी विमान गायब नहीं है। पत्रिका ने स्थिति की सीधी जानकारी रखने वाले दो वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का हवाला दिया।

US magazine claims F-16, Pakistani PM Imran blames BJP for lying | F-16 पर अमेरिकी मैगजीन ने किया ये दावा, पाकिस्तानी PM इमरान ने BJP पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

भारतीय वायुसेना ने 28 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 से दागी गई एम्राम मिसाइल के टुकड़े साक्ष्य के तौर पर दिखाए थे

Highlightsपाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना की तरफ से उसके किसी भी विमान को मार गिराए जाने की खबर से इनकार किया था। पत्रिका के अनुसार, पाकिस्तान ने इस घटना के बाद अमेरिका को एफ-16 लड़ाकू विमान की गिनती करने के लिए आमंत्रित किया था। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भाजपा पर “युद्धोन्माद फैलाने” का शनिवार को आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराने का झूठा दावा “उलटा पड़ गया है।” कुछ ही दिन पहले अमेरिका की एक प्रमुख पत्रिका ने दावा किया था कि पाकिस्तानी वायुसेना बेड़े से अमेरिका निर्मित कोई भी लड़ाकू विमान लापता नहीं है।

वॉशिंगटन की ‘फॉरन पॉलिसी’ पत्रिका ने बृहस्पतिवार को खबर दी थी कि अमेरिकी कर्मियों ने हाल ही में पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमानों की गणना की थी और कोई भी विमान गायब नहीं है। पत्रिका ने स्थिति की सीधी जानकारी रखने वाले दो वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का हवाला दिया।

भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को भी अपने पक्ष पर कायम रहते हुए कहा कि उसके पास पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को 27 फरवरी को मार गिराए जाने के ठोस साक्ष्य हैं। ‘फॉरन पॉलिसी’ की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री खान ने ट्विटर के माध्यम से सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना की।

उन्होंने ट्वीट किया, “सच की हमेशा जीत होती है और यही श्रेष्ठ नीति है। युद्ध का उन्माद फैला कर चुनाव जीतने का भाजपा का प्रयास और पाक एफ-16 को मार गिराने के झूठे दावे उलटे पड़ गए हैं जब अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तानी बेड़े से कोई एफ-16 गायब नहीं है।”

भारतीय वायुसेना ने 28 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 से दागी गई एम्राम मिसाइल के टुकड़े साक्ष्य के तौर पर दिखाए थे जो “निर्णायक” रूप से इस बात की पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान ने कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमले के दौरान अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था।

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना की तरफ से उसके किसी भी विमान को मार गिराए जाने की खबर से इनकार किया था। पत्रिका के अनुसार, पाकिस्तान ने इस घटना के बाद अमेरिका को एफ-16 लड़ाकू विमान की गिनती करने के लिए आमंत्रित किया था। 

Web Title: US magazine claims F-16, Pakistani PM Imran blames BJP for lying

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे