विएना में राजनयिकों के बीच स्वास्थ्य घटनाओं की जांच कर रहा है अमेरिका
By भाषा | Updated: July 17, 2021 10:26 IST2021-07-17T10:26:58+5:302021-07-17T10:26:58+5:30

विएना में राजनयिकों के बीच स्वास्थ्य घटनाओं की जांच कर रहा है अमेरिका
वाशिंगटन, 17 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन ऑस्ट्रिया के विएना में अमेरिकी राजनयिकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के हाल में रहस्यमयी तरीके से बीमार पड़ने की घटनाओं की जांच कर रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि बीमारी के कुछ लक्षण तो वैसे ही हैं जैसे 2016 और 2017 में क्यूबा के हवाना में अमेरिकी राजनयिकों और जासूसों में पाए गए थे जिसके लिए अभी तक कोई ठोस वजह पता नहीं चल पायी है। उन्होंने बताया कि विदेश विभाग तथा पेंटागन और सीआईए समेत अन्य विभागों के चिकित्सा दल 20 से अधिक मामलों की जांच कर रहे हैं।
विदेश विभाग ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार में हमारे साझेदारों के समन्वय से हम अमेरिकी दूतावास के विएना समुदाय के बीच संभावित अस्पष्ट स्वास्थ्य घटनाओं की खबरों की सख्ती से जांच कर रहे हैं।’’
कुछ लोगों का मानना है कि ये अस्पष्ट चोटें माइक्रोवेव या रेडियो वेव हथियारों से हुए हमलों का नतीजा हैं जिनमें मस्तिष्क को पहुंचा नुकसान भी शामिल हैं। हालांकि वर्षों के अध्ययन के बावजूद इस पर सहमति नहीं बनी है कि इन घटनाओं के पीछे की वजह क्या है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।