लाइव न्यूज़ :

अमेरिका 'शटडाउन', सरकारी कामकाज बंद, सीनेट में नहीं पारित हो सका डोनाल्ड ट्रंप सरकार का विधेयक

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: January 20, 2018 14:14 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल का एक साल 20 जनवरी को पूरा हुआ। उन्होंने 20 जनवरी 2017 को बराक ओबामा की जगह 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

Open in App

अमेरिका सरकार के विभिन्न विभागों के खर्च के लिए सीनेट में पेश किये गये विधेयक न पारित होने से देश "शट डाउन" संकट से घिर गया है। शुक्रवार (19 जनवरी) की रात अमे‌रिकी सीनेट में फंडिंग बिल पेश किया गया जिसे अमेरिकी सीनेटर्स ने पारित नहीं किया। यह एक टेंपररी स्पेंडिंग विधेयक है जिससे सरकार के कामकाज के लिए पैसे  रिलीज किए जाते हैं। इस संकट की वजह अमेरिका के कई सरकारी विभाग बंद हो गए हैं। जबकि लाखों कर्मचारियों को बिना सैलरी के घर बिठा दिया गया है। 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक साल भी पूरे हो रहे हैं।

हालांकि शटडाउन के दौरान भी सार्वाधिक जरूरी काम चलते रहेंगे। सा‌थ ही अमेरिकी राष्ट्रपति की सालगिरह के मौके पर पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम भी होंगे। जबकि शटडाउन के दौरान जन सुरक्षा और राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े सैनिकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। वह लगातार काम करते रहे हैं। लेकिन उन्हें इसके लिए कोई भुगतान नहीं किया जाता है।

क्या है अमेरिका का टेंपररी स्पेंडिंग

टेंपरेरी स्पेंडिंग एक फंडिंग बिल है। अमेरिका के सरकारी खर्चों के हिसाब-किताब के लिए यह बेहद जरूरी है। अमेरिका में एंटी डेफिशिएंसी एक्ट के तहत सरकारी खजाने का खयाल रखा जाता है। ऐसे में फंडिंग बिल के पास नहीं होने से तकनीक तौर पर सरकार का खजाना खाली हो जाएगा। चूंकि बिल फेल हो गया है और सरकारी फंड रोक दिए गए हैं। इसिलए सरकारी एजेंसियों को अपना कामकाज रोकना पड़ा है।

अब क्या है उपाय, अमेरिका मैं कैसे खत्म होगा शटडाउन

अमेरिकी इतिहास में पहले भी यह बिल फेल हुए हैं और शटडाउन की स्थिति बनी है। तब अमेरिकी सरकारों ने फंड की कमी को खत्म करने के लिए एक स्टॉप गैप डील लाई थी। लेकिन इस डील को भी अमेरिका के कांग्रेसमैन ही पास करते हैं। इसे भी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों में पारित कराना पास कराना होता है। इस बार भी सरकार इसकी कोशिश की है। प्रतिनिधि सभा से यह पास हो गया है। लेकिन सीनेट में अभी इसे भी मंजूरी नहीं मिली है। अमेरिका के पास फिलहाल यही उपाय है।

क्यों फेल हुआ बिल, क्यों उपजा अमेरिका शटडाउन का संकट

अमेरिका में इस वक्त रिपब्लिकन पार्टी की ट्रंप की शासन वाली सरकार है। इस पार्टी ने बीते गुरुवार (18 जनवरी) को सीनेट में स्टॉपगैप फंडिंग मीजर्स पेश किया। अमेरिकी सीनेट के नियमानुसार इस बिल को पास करने के लिए 10 डेमोक्रेटिक पार्टी के कांग्रेसमैन के समर्थन की जरूरत थी। लेकिन 10 डेमोक्रेट्स इसके सम‌र्थन में नहीं उतरे। इसमें कुछ 60 मतों की जरूरत थी। लेकिन 50 मत ही समर्थन में उतरे। इसकी अपनी वजह है। ट्रंप ने डेमोक्रेट्स के 'डीमर्स' को मंजूरी नहीं दी।

क्या है ड्रीमर्स, क्यों ट्रंप सरकार से नाराज है विपक्ष

अमेरिकी विपक्ष डेमोक्रेटिक पार्टी ने 'डीमर्स' को सुरक्षा देने की मांग रखी थी। इसमें उन अप्रवासियों की सुरक्षा की बात की गई थी जो अनडॉक्यूमेंटेड हैं। लेकिन सत्ताधारी रिपब्लिक पार्टी ने इसे खारिज कर दिया था।

इससे पहले कब हुआ था अमेरिका शटडाउन

साल 2013 के अक्तूबर महीने में अमेरिकी सरकार का शटडाउन हुआ था। तब ‌रिपबल्किन पार्टी वाली बराक ओबामा सरकार थी। उस वक्त लगातार दो सप्ताह तक सरकारी एजेंसियों के बंद रही थीं। तब करीब 8 लाख कर्मचारियों को बिना सैलेरी घर बैठना पड़ा था। इससे पहले 1981, 1984, 1990 और 1995-96 में भी अमेरिका सरकार के शटडाउन होते रहे हैं।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद