अमेरिका: फेडरल एजेंसी ने शुरू की चर्च के पादरियों द्वारा यौन उत्पीड़न मामले की जाँच

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 19, 2018 16:37 IST2018-10-19T16:37:42+5:302018-10-19T16:37:42+5:30

पश्चिमी पेनसिल्वेनिया में ग्रीन्सबर्ग डायोसिस ने भी पुष्टि की है कि उसे समन जारी किया गया है जो ग्रांड जूरी रिपोर्ट में वर्णित किए गए भयावह दुराचार को ध्यान में रखते हुए बिलकुल भी चौंकाने वाला नहीं है।

us federal investigation in catholic church sexual harassment case of boys | अमेरिका: फेडरल एजेंसी ने शुरू की चर्च के पादरियों द्वारा यौन उत्पीड़न मामले की जाँच

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

न्यूयॉर्क, 19 अक्टूबर (एएफपी) अमेरिका ने कैथोलिक पादरियों द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न मामले में पेनसिल्वेनिया के डायोसिस को समन जारी कर पहली बार इस संबंध में संघीय जांच शुरू कर दी है। राज्य में लंबे वक्त तक हुए इन यौन उत्पीड़न के मामलों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित होने के दो महीने बाद यह कार्रवाई हुई है।

फिलाडेल्फिया आर्चडायोसिस ने बृहस्पतिवार को अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की उसे, “संघीय ग्रांड जूरी द्वारा जारी एक समन प्राप्त हुआ है जिसमें कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।” 

उसने कहा, “आर्चडायोसिस इस संबंध में अमेरिकी न्याय मंत्रालय के साथ सहयोग करेगा।” 

पश्चिमी पेनसिल्वेनिया में ग्रीन्सबर्ग डायोसिस ने भी पुष्टि की है कि उसे समन जारी किया गया है जो ग्रांड जूरी रिपोर्ट में वर्णित किए गए भयावह दुराचार को ध्यान में रखते हुए बिलकुल भी चौंकाने वाला नहीं है।

डायोसिस ने कहा, “पीड़ित, पादरी और लोग इस बात के सबूत देखना चाहते हैं कि प्रत्येक डायोसिस ने बच्चों को सुरक्षित करने के लिए व्यापक, निर्णायक एवं प्रभावी कार्रवाई की है।” 

राज्य के छह अन्य डायोसिस से तत्काल टिप्पणी नहीं हासिल की जा सकी लेकिन अमेरिकी मीडिया ने खबर दी है कि पांच ने पुष्टि की है कि उन्हें संघीय समन प्राप्त हुए हैं और वे जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

Web Title: us federal investigation in catholic church sexual harassment case of boys

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे