लाइव न्यूज़ :

अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने 5,500 से ज्यादा नागरिकों को निकाला: प्रवक्ता

By भाषा | Updated: August 29, 2021 22:21 IST

Open in App

अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने लगभग 5,500 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है, जिसमें कल निकाले गए लगभग 50 लोग शामिल हैं। इसके अलावा लगभग 250 अमेरिकी ऐसे हैं, जो युद्धग्रस्त देश से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “14 अगस्त से अब तक लगभग 5,500 या उससे ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला गया है। इनमें वे 50 लोग भी भी शामिल हैं, जिन्हें कल निकाला गया।” अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान में अभी 250 अमेरिकी बचे हैं, जो देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वहां हमारे लोग सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर चौबीस घंटे ऐसे लोगों की सहायता कर रहे हैं। कुछ लोग हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं या पहुंचने की प्रक्रिया में हैं। वे किस प्रकार हम तक पहुंचे, इसकी उन्हें जानकारी है।” प्रवक्ता ने कहा, “इसके अतिरिक्त, हम लगभग 280 व्यक्तियों के संपर्क में हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान में अपनी पहचान अमेरिकी बताई है लेकिन वह यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें वहां से निकलना है या नहीं। ऐसे लोग भी हैं जो देश छोड़ना नहीं चाहते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतअमेरिकी आयोग का भारत पर धार्मिक स्वतंत्रता उल्लंघन का आरोप, रूस-सीरिया के साथ विशेष चिंता वाली सूची में डालने की मांग

विश्वश्रृंगला ने ब्लिंकन, शरमन से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों और अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

विश्वअफगानिस्तान पर प्रमुख सहयोगियों के साथ ऑनलाइन मंत्रीस्तरीय बैठक की मेजबानी करेंगे ब्लिंकन

विश्वअफगानिस्तान में पाक का रणनीतिक हित भारतीय प्रभाव का मुकाबला करना है: अमेरिकी विदेश मंत्रालय

विश्वब्लिंकन ने की कुरैशी से बातचीत, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में ‘समावेशी’ राजनीतिक समाधान की अपील की

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका