अमेरिकी तटरक्षक बल ने लापता नौका की तलाश निलंबित की, बहामास से हुई थी रवाना
By भाषा | Updated: January 2, 2021 09:50 IST2021-01-02T09:50:37+5:302021-01-02T09:50:37+5:30

अमेरिकी तटरक्षक बल ने लापता नौका की तलाश निलंबित की, बहामास से हुई थी रवाना
बहामास, दो जनवरी (एपी) बहामास से इस हफ्ते की शुरुआत में रवाना हुई नौका की तलाश अमेरिकी तटरक्षक बल ने शुक्रवार को निलंबित कर दी। लापता हुई नौका पर 20 लोग सवार थे तथा इसे तीन दिन पहले फ्लोरिडा पहुंचना था।
तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि बल के कर्मियों समेत अन्य ने करीब 84 घंटे तक और 44,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में इस नौका की तलाश की। हालांकि शुक्रवार दोपहर में यह तलाश रोक दी गई।
अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि नौका पर कौन लोग सवार थे।
नौका सोमवार को बहामास से रवाना हुई थी तथा इसे मंगलवार को फ्लोरिडा के लेक वर्थ पहुंचना था। नौका के नहीं पहुंचने पर तटरक्षक बल तथा बहामास के अधिकारियों ने इसकी तलाश शुरू की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।