अफगानिस्तान में इस्लामी अमीरात की बहाली का समर्थन नहीं करता यूएनएससी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 10:27 IST2021-08-04T10:27:20+5:302021-08-04T10:27:20+5:30

UNSC does not support restoration of Islamic Emirate in Afghanistan | अफगानिस्तान में इस्लामी अमीरात की बहाली का समर्थन नहीं करता यूएनएससी

अफगानिस्तान में इस्लामी अमीरात की बहाली का समर्थन नहीं करता यूएनएससी

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, चार अगस्त संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने कहा कि वह अफगानिस्तान में इस्लामी अमीरात की बहाली का समर्थन नहीं करता है और साथ ही उसने तालिबान द्वारा सैन्य हमले तेज करने के बाद युद्धग्रस्त देश में बढ़ी हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की।

इस समय यूएनएससी की अगुवाई भारत कर रहा है। परिषद ने अफगानिस्तान के हेरात में संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ पिछले सप्ताह हुए हमले की ‘‘कड़े शब्दों’’ में निंदा भी की।

परिषद के अध्यक्ष एवं संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरूमूर्ति की ओर से ‘‘अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा’’ पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने पुष्टि की कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है और ‘‘घोषणा की कि वे इस्लामी अमीरात की बहाली का समर्थन नहीं करते हैं।’’

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इस्लामी गणराज्य और तालिबान दोनों से एक समावेशी, अफगान-नेतृत्व वाली तथा अफगान-स्वामित्व वाली शांति प्रक्रिया में सार्थक रूप से शामिल होने का आह्वान किया ताकि राजनीतिक समाधान और युद्धविराम की दिशा में तत्काल प्रगति हो पाए। ’’

इसके साथ ही 30 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र परिसर में हुए हमले की ‘‘ सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने कड़े शब्दों में निंदा की’’ इस हमले में अफगानिस्तान का एक सुरक्षा कर्मी मारा गया था और कई घायल हो गए थे।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ उन्होंने देश भर में चल रहे सशस्त्र संघर्ष से प्रभावित समुदायों में मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन की खबरों को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UNSC does not support restoration of Islamic Emirate in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे