वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना (COVID-19) महामारी ने तबाही मचाई हुई है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 89 हजार लोगों की मौत हो गई है। हालांकि बीते दो दिनों से वहां मौत के आंकडों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 820 लोगों की मौत हुई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले अमेरिका में 10 मई से 11 मई तक 24 घंटे में कोरोना वायरस से 776 लोगों की मौत हुई थी। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक मार्च के बाद से यह एक दिन में मौत का सबसे कम आंकड़ा था। हाल ही में मरने वालों की संख्या 1,000 से 2,500 लोगों की रोजाना मौत हो रही थी।
अमेरिका में कोरोना के वायरस के 14 लाख से ज्यादा मामले हैं और साढ़े तीन लाख लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है।
कोविड-19: अप्रैल में अमेरिका की खुदरा बिक्री में आई रिकार्ड 16 प्रतिशत गिरावट
कोरोना वायरस के कारण कंपनियों का काम-कज बंद होने तथा लोगों के घरों में बंद रहने के कारण अप्रैल में अमेरिका में खुदरा बिक्री एक महीने पहले की तुलना में रिकॉर्ड 16.4 प्रतिशत घट गई। वाणिज्य मंत्रालय ने खुदरा खरीदारी को लेकर शुक्रवार को नई रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में खुदरा बिक्री में एक महीने पहले की तुलना में 16.4 प्रतिशत तथा साल भर पहले यानी अप्रैल 2019 की तुलना में 21.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। आंकड़ों के अनुसार, सबसे तेज गिरावट कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, फर्नीचर स्टोर और रेस्तरां में देखी गई।
अमेरिका में अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने के कुछ सप्ताह बाद बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के मामले
अमेरिका के कई राज्यों ने अपनी अर्थव्यवस्था को खोलना शुरू कर दिया है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इससे कोविड-19 के मामले बढ़ते हैं तो यह स्पष्ट होने में कई सप्ताह लग सकते हैं। पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति अलग-अलग है।
कुछ स्थानों पर मामले बढ़ रहे हैं तो कुछ स्थानों पर मामले घट रहे हैं। इसके अलावा संक्रमण नाटकीय रूप से कई स्थानों पर इधर-उधर हो सकता है। हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के सहायक प्रोफेसर थॉमस तसाई ने कहा, ‘‘ चुनौती यह है कि हमारा ध्यान राष्ट्रीय आंकड़ों पर केंद्रित है जबकि हम यह देख रहे हैं कि 50 विभिन्न स्थानों पर 50 अलग-अलग आंकड़ें हैं।’’