लाइव न्यूज़ :

रूस-यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताई चिंता, कहा- कूटनीति ही एकमात्र रास्ता

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 15, 2022 10:08 IST

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों से बात की और देशों के बीच बढ़ते तनाव पर "गंभीर चिंता" व्यक्त की। इसकी जानकारी महासचिव गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दी।

Open in App
ठळक मुद्देरूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बात की और देशों के बीच बढ़ते तनाव पर "गंभीर चिंता" व्यक्त की।गुटेरेस ने रूस के शीर्ष राजनयिक सर्गेई लावरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री डायमट्रो कुलेबा से कहा कि कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों से बात की और देशों के बीच बढ़ते तनाव पर "गंभीर चिंता" व्यक्त की। महासचिव गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान गुटेरेस ने रूस के शीर्ष राजनयिक सर्गेई लावरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री डायमट्रो कुलेबा से कहा कि कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है। दुजारिक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि महासचिव ने दोनों विदेश मंत्रियों को यूक्रेन के आसपास बढ़ते तनाव पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया से बातचीत करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने ये भी बताया, "उन्होंने उन तनावों को कम करने के लिए चल रही राजनयिक चर्चाओं का स्वागत किया और इस तथ्य को फिर से रेखांकित किया कि कूटनीति का कोई विकल्प नहीं है।" बता दें कि कुछ दिनों पहले गुटेरेस आश्वस्त थे कि रूस यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करेगा। इस सिलसिले में दुजारिक ने मीडिया को बताया, "मुझे नहीं लगता कि उनकी राय किसी भी तरह से बदली है।"

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के यूक्रेन में लगभग 1,660 कर्मचारी हैं जिनमें 1,440 यूक्रेनियन और 220 विदेशी शामिल हैं। दुजारिक ने कहा, "यूक्रेन से संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों को निकालने या स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।" सुरक्षा परिषद गुरुवार को यूक्रेन और मिन्स्क समझौतों पर एक वार्षिक बैठक आयोजित करने वाली है, जिसमें यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र में युद्ध को समाप्त करने की मांग को लेकर चर्चा होनी है। 

टॅग्स :यूक्रेनरूससंयुक्त राष्ट्रAntonio Guterres
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए