संयुक्त राष्ट्र की अधिकारी ने बदले की भावना से की गई हत्याओं पर तालिबान की निंदा की

By भाषा | Updated: September 13, 2021 17:42 IST2021-09-13T17:42:15+5:302021-09-13T17:42:15+5:30

UN official condemns Taliban for retaliatory killings | संयुक्त राष्ट्र की अधिकारी ने बदले की भावना से की गई हत्याओं पर तालिबान की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र की अधिकारी ने बदले की भावना से की गई हत्याओं पर तालिबान की निंदा की

जिनेवा, 13 सितंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कहा कि उनके कार्यालय को तालिबान द्वारा प्रतिशोध की भावना से पूर्व अफगान सुरक्षा बलों की हत्या किए जाने के विश्वास करने लायक आरोप मिले हैं। इसके साथ ही पूर्व सरकार के अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों को मनमाने तरीके से हिरासत में लेने और बाद में उनकी हत्या कर दिए जाने की घटनाओं की जानकारी भी मिली है।

मिशेल बैशलेट ने सोमवार को मानवाधिकार परिषद में कथनी और करनी में अंतर को लेकर तालिबान की निंदा करते हुए अफगानिस्तान के लिए “एक नये एवं खतरनाक चरण” को लेकर आगाह किया।

उन्होंने पिछली सरकार के अधिकारियों और "अमेरिकी सुरक्षा बलों तथा कंपनियों के साथ सहयोग करने वाले लोगों की तलाश में तालिबान द्वारा घर-घर की तलाशी लिए जाने के "कई" आरोपों का हवाला दिया।

बैशलेट ने कहा कि इस तरह की तलाशी कम से कम आधा दर्जन शहरों में हुई। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने भी हमले और धमकियां बढ़ने की सूचना दी है।

उन्होंने कहा, “मेरे कार्यालय को कई पूर्व एएनएसएफ (अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल) कर्मियों की प्रतिशोध में की गई हत्याओं और पिछले प्रशासन के लिए काम करने वाले अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को मनमाने ढंग से कैद किए जाने के विश्वसनीय आरोप मिले हैं।”

उन्होंने कहा, “कुछ मामलों में, अधिकारियों को रिहा कर दिया गया और अन्य में, वे मृत मिले।”

बैशलेट ने कुछ अधिकार वकालती समूहों के कार्यालयों पर तालिबान के छापे के बारे में "बहुत ज्यादा परेशान करने वाली जानकारी" पर भी प्रकाश डाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN official condemns Taliban for retaliatory killings

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे