इथियोपिया के हवाई हमले के कारण मानवीय सहायता ले जा रही संरा की उड़ान को लौटना पड़ा

By भाषा | Updated: October 22, 2021 17:44 IST2021-10-22T17:44:00+5:302021-10-22T17:44:00+5:30

UN flight carrying humanitarian aid had to return due to Ethiopian airstrike | इथियोपिया के हवाई हमले के कारण मानवीय सहायता ले जा रही संरा की उड़ान को लौटना पड़ा

इथियोपिया के हवाई हमले के कारण मानवीय सहायता ले जा रही संरा की उड़ान को लौटना पड़ा

नैरोबी, 22 अक्टूबर (एपी) इथियोपिया की सेना की ओर से शुक्रवार को किए गए हवाई हमले के कारण मानवीय सहायता ले जा रही संयुक्त राष्ट्र की उड़ान टिग्रे क्षेत्र में नहीं उतर सकी और इसे वापस लौटना पड़ा। यह जानकारी दो सहायता कर्मियों ने दी।

इथियोपिया सरकार के प्रवक्ता लेगेसे टुलु ने कहा कि हवाई हमले में उस पूर्व सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया गया, जिसका उपयोग अब विद्रोही टिग्रे बल द्वारा किया जा रहा है।

हालांकि, प्रवक्ता और सेना के प्रवक्ता दोनों ने ही संयुक्त राष्ट्र की उड़ान को निशाना बनाने के संबंध में तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।

गौरतलब है कि इथियोपिया की सरकार ने कुछ मानवीय सहायता समूहों पर हाल के महीनों में टिग्रे बलों का समर्थन करने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN flight carrying humanitarian aid had to return due to Ethiopian airstrike

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे