संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने वेटिकन से बाल शोषण रोकने के लिए और प्रयास करने का आह्वान किया
By भाषा | Updated: June 21, 2021 22:05 IST2021-06-21T22:05:27+5:302021-06-21T22:05:27+5:30

संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने वेटिकन से बाल शोषण रोकने के लिए और प्रयास करने का आह्वान किया
जिनेवा, 21 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहे स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने कैथोलिक चर्च की ओर से सहयोग की कमी के आरोपों का हवाला देते हुए वेटिकन से बच्चों के खिलाफ हिंसा और यौन शोषण को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने यह जानकारी दी।
चार विशेषज्ञों ने सात अप्रैल को लिखे एक पत्र में कहा है कि चर्च ने कथित शोषण करने वालों को बचाने, अपराधों को ढकने, उसकी जवाबदेही में बाधा डालने और पीड़ितों को मुआवजा देने से बचने के लिए गलत प्रयास किए। पत्र को सोमवार को सार्वजनिक किया गया।
सामान्य शब्दों में, विशेषज्ञों ने आरोप लगाया है कि चर्च के कुछ सदस्यों ने बाल यौन अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रीय विधायिकाओं में किए गए प्रयासों को कम करने की कोशिश की।
विशेषज्ञों ने कहा कि दशकों से कई देशों में हजारों पीड़ितों के साथ कथित तौर पर यह दुर्व्यवहार किया गया।
विशेषज्ञों ने कहा, "हम बाल यौन शोषण के मामलों की स्पष्ट व्यापकता और कैथोलिक चर्च से संबंधित कथित दुर्व्यवहार करने वालों की जवाबदेही को छिपाने और बाधित करने की स्पष्ट व्यवस्थित कोशिशों पर अधिक चिंता के साथ ध्यान दे रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।